कुशीनगर: सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का नौ वर्ष का कार्यकाल शानदार रहा है। सरकार ने विकास का नया नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सांसद सोमवार को हाटा ब्लाक मुख्यालय के सभागार में आयोजित लोकार्पण समारोह को वतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुशीनगर की तरह हाटा में भी केन यूनियन तिराहा व गोरखपुर तिराहा पर शीघ्र ही ओभरव्रिज बनेगा। वहीं सरदार नगर से करमहां होते हुए कुशीनगर तक रेलवे लाइन भी विछेगी।
उन्होंने सात जुलाई को कसया में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री की सभा में भाग लेने का अपील किया। विशिष्ट अतिथि विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि गावों में अमृत सरोवर स्टेडियम आदि बनाकर भाजपा सरकार गावों को शहर जैसी सुविधाएं प्रदान करना चाहती है। जिले के 106 गावों को नगर पंचायत व नगर पालिका में शामिल कर विकास कराया जा रहा। ग्राम सभा महुई व बड़हरा में बने मिनी स्टेडियम, अर्जुन डूमरी, रामपुर बुजुर्ग में बने अमृत सरोवर सहित तीन करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख व एमएलसी प्रतिनिधि सुधीर राव ने किया। खंड विकास अधिकारी कृष्णा चतुर्वेदी ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान एडीओ पंचायत रामअशीष, बृजेश राव, ग्राम प्रधान मनोहर प्रसाद, विजय राय, मेहताब आलम, पंचायत सचिव किसन राय, मनोज शुक्ल, नूर आलम, जनार्दन राय, इरशाद, पवन तिवारी, मंडल अध्यक्ष मुंसी सिंह, श्रीप्रकाश मिश्र, जवाहर मद्धेशिया, धर्मेंद्र सिंह, मोहन सिंह, इसरार अहमद, अखिलेश सोनकर आदि मौजूद रहे।।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ