चोरी की बैट्री के साथ दो चोर गिरफ्तार

चोरी की बैट्री के साथ दो चोर गिरफ्तार
 कुशीनगर ।।
 अपराध, अपराधियों तथा चोरी की घटना से सम्बंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज  शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक  प्रमोद कुमार थाना चौराखास मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत पर मु0अ0सं0 150/2023 धारा 379 भादवि थाना चौराखास जनपद कुशीनगर में चोरी गयी एक अदद बैट्री (पावर जोन कम्पनी की) के साथ दो नफर उमेश कुशवाहा पुत्र रामायन कुशवाहा, विवेक राव पुत्र राणाप्रताप राव निवासी रहसू जनोबीपट्टी थाना चौराखास जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में 
प्र0नि0 प्रमोद कुमार थाना चौराखास कुशीनगर,उ0नि0 सन्तोष कुमार यादव,हे0का0 हरिराम सोनकर,का0 अश्वनी यादव आदि शामिल रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ