विधायक पीएन पाठक के निर्देश पर तत्काल मौके पर पहुंचे अधिकारी।


माइनर टूटने से आधा नकहनी गांव व स्कूल हुआ था जलमग्न।

मौके पर नहर बांधने व जलनिकासी के दिये निर्देश
 कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के  नकहनी माईनर टूटने से  भठही बाबू का आधा आबादी व प्राथमिक विद्यालय का पूरा प्रांगण जलमग्न हो गया है। जानकारी होने पर विधायक पीएन पाठक के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर राम जियावन मौर्य व सिंचाई विभाग के अधिकारी ने जलमग्न विद्यालय को देखा और आवश्यक निर्देश दिया।

बता दें कि उक्त माईनर चार दिन पहले टूट गया था जिससे भठही बाबू गांव का आधा आवादी जलमग्न हो गया सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो प्राथमिक विद्यालय का प्रांगण पूरी तरह से जलमग्न हो गया तो सुबह जब बच्चे पहुंचे तो देखा कि विधालय का प्रांगण जलमग्न हो गया है तो वे घर जा रहे थे तो अध्यापक बच्चों को रोककर एक व्यक्ति के दरवाजे पर बैठाकर पढ़ाना शुरू कर दिया। 
ग्रामीणों की नजर पड़ी तो ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक पीएन पाठक को दूरभाष पर इस समस्या से अवगत कराया।  विधायक पाठक ने गम्भीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। 

बीएसए व सिंचाई अधिकारी ल मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल जल निकासी का व्यस्था और टूटे माईनर को बांधने का आदेश दिया । इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय शंकर राय, एआरपी बिनोद कुमार शर्मा, दयानन्द दूबे, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलिराम राव, सिंचाई विभाग के अपर अभियन्ता अमित मल्ल, शिक्षक धनंजय गुप्ता मौजूद रहे।।      
    दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ