हैदर अली एक्टर ने बताया कि ईद ऐ ग़दीर का त्यौहार शिया समुदाय के लोगो का सबसे बड़ा त्यौहार होता है।इस दिन हमारे पहले ईमाम मौला अली अस को मौला माना गया था।इसलिए इसे ईद ओर बकरीद से ज्यादा बड़ा माना जाता है।इस दिन कोई भी नेक काम करने से 70 गुना सवाब यानी पुण्य मिलता है।इस दिन नए कपड़े पहनने से या किसी को पहनाने से अल्लाह उसकी रोज़ी रोटी में बरकत देता है।
इस दिन मौला अली की शान में जगह जगह महफ़िल होती है ।हैदर अली एक्टर ने सुबह अपने घर पर मौला अली की शान में महफ़िल की ओर सबको टॉफी बाटी ओर छोटे बच्चों को घर जा कर पैसे भी दिये।इन्तेज़ार भाई ने भी मौला अली की शान में शेर पड़े।इस दिन नई बस्ती की मस्जिद में भी मौला अली की शान में महफ़िल हुई।मौलाना शाने हैदर साब ने बताया कि मौला अली अस को ग़दीर के मैदान में आज के दिन लाखो लोगो के सामने मौला माना गया था।जब से आज के दिन शिया समुदाय के सभी लोग इस दिन बहुत ज्यादा खुशी मनाते हैं।
हैदर अली एक्टर ने भी शेर पड़ते हुए कहा कि *हवा को खुशबू मुबारक, फ़िज़ा को मौसम मुबारक, दिलो को प्यार मुबारक,ओर आपको हमारी तरफ से ईद ऐ ग़दीर मुबारक।इस मौके पर हामिद भाई, शाहिद भाई, ताज भाई, हैदर अली,शैफी, फ़ैज़, कुमैल, मिन्टू,आदि ने मौला अली की शान में शेर पड़े इस मौके पर वसी हैदर भाई, नक़ी हैदर भाई, , मज़ाहिर चाचा, नजमुल हसन, आरिफ भाई, रहीस भाई, अब्बास भाई, रज़ा भाई, ताहिर भाई,जावेद एडवोकेट, बब्लू अली बाबू ,आबिद, मिन्टू,राजा, अतालिक, आदि लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट नीरज जैन झांसी
0 टिप्पणियाँ