मा• मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश । 6pm17 जुलाई 2023
"सत्येंद्र पर गैंगस्टर? सत्य"से विश्वास उठ गया है"
केवल इतना ही पूछना चाहता हूं कि सत्येंद्र "एडिटर" सी न्यूज़ गोरखपुर पर गोरखपुर के श्रीमान जिलाधिकारी ने गैंगस्टर क्यों लगाया? गोरखपुर की एक मक्खी भी सत्येंद्र को गैंगवार के रूप में नहीं जानती हां निष्पक्ष"पारदर्शी" स्टिंग"पत्रकारिता के लिए गोरखपुर के अधिकारी और जिम्मेदार उन्हें जानते हैं।
4 माह पूर्व उन्हें गुलरिया पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायल कर बंदी बना लिया। 2 माह जेल में थे।पुलिस उनके विरुद्ध मा•न्यायालय में कोई सबूत न दे सकी। माननीय न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी।
चलनी की तरह "छिद्र युक्त इस सिस्टम"पर उन्होंने पुनः प्रहार चालू किया। जिलाधिकारी ने गैंगस्टर लगा दी।
पूज्य योगी"
"सत्यपथ" से निवेदन करता हूं कि सत्येंद्र का यदि रत्ती भर गैंगेस्टर रिकॉर्ड हैं तो मैं जेल की सजा स्वीकार कर लूंगा। यदि सतेंद्र का गैंगस्टर रिकॉर्ड नहीं है तो उन पर लगा गैंगेस्टर तत्काल समाप्त करें। इस अमनुष्यता को देखकर कलेजा कांप उठा है,उनकी विकलांग पत्नी और इकलौती संतान 18 वर्षीय बेटी घर में रो रही है। यह जुर्म' एवं अमानवता' मुझसे और नहीं देखा जाता। मैं किसी समय गांधी प्रतिमा टाउन हॉल पर आमरण अनशन प्रारंभ कर सकता हूं। इसके लिए जिलाधिकारी महोदय जिम्मेदार होंगे
प्रतिलिपि :-- श्रीमान जिलाधिकारी गोरखपुर
संपूर्णानंद मल्ल
मैं,किसान पुत्र किसान हूं,जीवन बचाने के लिए 50 यूनिट स्वैच्छिक रक्त "गोरखनाथ ब्लड बैंक"को दिया हूं। 10 हज़ार पेड़ो का 'योगी गोरख उद्यान"लगाया हूं। उद्यान के लिए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित हूं' दिल्ली विश्वविद्यालय के विख्यात इतिहास विभाग से पुरातत्व एवं इतिहास विषय में पीएचडी हूं दो हजार पुस्तकों की निजी "शांतिवन पुस्तकालय"में "हिंदू मुस्लिम यूनिटी",गरीबी उन्मूलन"ओरिजिन एंड एंटीक्विटी ऑफ योगी गोरक्षनाथ"पर शोधरत हूं।बिना अनुदान'स्कॉलरशिप'
सत्यपथ ps शाहपुर गोरखपुर।
9415418263 snm.190907@yahoo.co.in
0 टिप्पणियाँ