रोजगार मेले में 58 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 30 का हुआ चयन
कुशीनगर: जिला सेवायोजन कार्यालय,कुशीनगर के तत्वावधान में कार्यालय - खण्ड विकास अधिकारी, रामकोला, कुशीनगर के परिसर में बीते मंगलवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया ।इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के 03 कम्पनिया सम्मिलित हुई । रोजगार मेले में प्रतिभाग के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल, इंटरमीडिएट एवं स्नातक उत्तीर्ण थी। रोजगार मेले में कुल 58 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से कुल 30 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि पशुपतिनाथ बायोटेक में 13, लाइव फ्लाइट फार्मास्युटिकल्स प्रा0लि0 में 07, तथा जेपी मैनेजमेंट मार्केटिंग प्रा0 लि0 में 10, अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों जैसे सुपरवाइजर, मार्केटिंग सुपरवाइजर, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव तथा एम0आर0 आदि पदों पर चयनित किया गया।
रोजगार मेले में सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी शाहनवाज आलम, अभिषेक मिश्रा, जितेंद्र जायसवाल एवं प्रशांत कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ