अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी बोलेरो, एक महिला की मौत ,पांच घायल

                        कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर मल्लूडीह सर्विस लेन से धनहा में एक व्यक्ति के घर विदाई कराने जा रहा बोलेरो चालक धनहा मोड़ पर अनियंत्रित होकर बोलेरो लेकर एक चाय की दुकान में घुस गया। जिसके चपेट में आने से एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया पहुचाया गया ।जहा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर होने की स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार खुशीहाल टोला थाना चौरा खास से एक बोलेरो चालक नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 सिद्धार्थनगर के धनहा में भगन कुशवाहा के घर विदाई कराने जा रहा था वह मल्लूडीह ओवरब्रिज से होकर सर्विस लेन से धनहा गांव में जाने के लिये मुड़ा ,लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर एक चाय की दुकान में घुस गयी जिससे दुकान चला रहे वार्ड नंबर 2 माँ कोटेश्वरीनगर (करमैनी प्रेमवलिया ) के लक्ष्मीपुर निवासी सुकई गोड़ की पत्नी लालती देवी पत्नी सुकई गोंड की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि उसके दो पुत्र बाल्मीकि गोड़ उम्र 22 वर्ष व अजय गोड़ उम्र 38 वर्ष पुत्र गण सुकई गोड़ घायल हो गए ।

दुकान में बैठे मल्लूडीह निवासी सहदेव कुशवाहा पुत्र जगरनाथ उम्र 45 वर्ष , गुड्डू ऊर्फ अरुण यादव पुत्र सिंहासन यादव उम्र 28 वर्ष व लवकुश राजभर पुत्र केश्वर राजभर उम्र 22 वर्ष भी गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया पहुचाया गया जहा पर सहदेव की हालत गंभीर होने पर तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि अन्य का इलाज वही पर चल रहा था। 

 जिसमे दो की हालत गंभीर बनी थी।मौके पर पहुचे हल्का उपनिरीक्षक अनिल शर्मा ने मृतका के शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।उधर चालक को ग्रामीणों ने चाटा लगाने के बाद बैठा लिया।वहाँ से वह मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।।       
  दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ