कुशीनगर।।जनपद के हाटा ब्लाक के गांव नरकटिया बाजार और पकड़ी में गांव की समस्या और गाव में समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत भवन पर चौपाल लगा ।
अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या को सुना और उसका निस्तारण नरकटिया बाजार पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान उमा देवी और एडीओ एजी जनार्दन राय की मौजूदगी में चौपाल लगा जिसमे कृषि,पेंशन और बोरिंग करने के मामले आए तो उनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया ।
तो वही पकड़ी में पंचायत भवन पर संयुक्त बीडीओ कमलेश सिंह की देखरेख में शौचालय,आवास,पेंशन के मामले आए तो ग्रामीणों को पेंशन,आवास की पात्रता के बारे में जानकारी दी गई तो शौचालय के लिए आनलाइन आवेदन करने के लिए कहा गया।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के समस्याओं का प्रावधिक सहायक रिसीराज सिंह ने मौके पर ही निस्तारण किया ।
तो बोर टेकनेशियन अरविंद कुमार राय ने 10 लोगो को बोर स्वीकृति किया इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधी
दिलबहादुर, सचिव,मनोज शुक्ल,अखिलेश सोनकर, प्रावधिक सहायक योगेंद्रसिंह बोर टेकनेशियन विनोद कुमार , क्षेत्र पंचायत सदस्य उपेंद्र जायसवाल,रोजगार सेवक, बिरेंद्र प्रसादराधा, पंचायत सहायक, गिरजेश पटेल ग्रामीण मौजूद रहे।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ