कुशीनगर। निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा दिये गए निर्देश के अनुपालन में बीते बुद्धवार को जिला चिकित्सालय रविन्द्र नगर धूस स्थान, पडरौना कुशीनगर में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें 12 जुलाई से 103 दिन पूर्व तक जन्म लिए हुए बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया गया, तथा उनकी माताओं श्रीमती निशा पत्नी गोलू, श्रीमती संगीता पत्नी लक्ष्मण, श्रीमती प्रियंका देवी पत्नी रंजित श्रीवास्तव, श्रीमती आशीया पत्नी हरेश आलम, श्रीमती फुलकली पत्नी बेलिस्टर प्रसाद, श्रीमती दुर्गावती देवी पत्नी विनोद कुशवाहा, श्रीमती माया देवी पत्नी संजीव यादव, श्रीमती वन्दना देवी पत्नी विजय प्रताप त्रिपाठी, श्रीमती अंजली पत्नी घनश्याम खरवार, श्रीमती रूना पत्नी विजयशंकर, श्रीमती सहाना खातुन पत्नी अलाउद्दीन, श्रीमती पूनम पत्नी कमलेश श्रीमती नेहा पत्नी दीपू, श्रीमती सदया पत्नी नूर आलम, श्रीमती अनारकली पत्नी विनोद सिंह, श्रीमती पूजा देवी पत्नी शिव कुमार एवं श्रीमती शुभी पत्नी बिक्की मिश्रा को मिष्ठान, सॉल, बेवी किट, गुडिया, इत्यादि को उपहार स्वरूप दिया गया, तथा महिला कल्याण द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के विषय में जानकारी दिया गया, जिसमें उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) उ0प्र0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के विषय में जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर डॉ एच०एस० राय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अमीत कुमार राय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, ओमप्रकाश यादव कनिष्ठ सहायक, श्रीमती रीता यादव सेन्टर मैनेजर वन स्टाप सेन्टर श्रीमती बन्दना देवी, श्रीमती प्रिती सिंह, जिला समन्वयक, गंगाधर मिश्र, ऋषिकेश सिंह, मनोज शर्मा जिला प्रावेशन कार्यालय से आदि उपस्थित रहे।।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ