ठीक हो जाय
भाई हमारा.... अंकित मिश्रा सिधौली
----------------------
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी
शार्प मीडिया संवाददाता
सिधौली-सीतापुर।
आप सभी मित्रों दुआ करो-भोले बाबा हमारा छोटा भाई -रीशूमिश्रा ठीक हो जाय,हम अपना लीवर ट्रांसप्लांट करके अपने भाई पन को निभा रहे हैं।
आज यह अश्रुपूरित दर्द अंकित मिश्रा को है जो पूर्व चेयरमैन उमाशंकर मिश्र का बड़ा बेटा है उसके छोटे भाई रीशू के लीवर इंफेक्शन का इलाज दिल्ली में चलरहाहैजहां डाक्टरों ने तुरंत लीवर ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी है ऐसे में बड़े भाई अंकित ने अपने छोटे भाई रीशू को बचाने के लिए अपनी जिंदगी पर दांव लगा दिया है।कल अंकित का लीवर रीशू को टा्ंसप्लांट किया जाना है।
आज बड़े भाई के त्याग और समर्पण के समर्थन में सिधौली के शुभचिंतकों ने भी महाकाल भोले बाबा से फरियाद करनी शुरू कर दी है कि दोनों भाईयों को ईश्वर स्वस्थ और प्रसन्न रखें।
स्व.उमाशंकरमिश्र के परिवारजनों के साथ ही बच्चे बाजपेई, ललित मिश्रा, मन्नूलाल तिवारी, रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी, पुष्कर गुप्ता, आशीष पांडे, राम आसरे पाण्डेय,मंयकटण्डन, आदित्य त्रिपाठी,अमन अवस्थी, विश्व नाथ मिश्र, गोविन्द तिवारी, प्रदीप शुक्ला एडवोकेट सहित हिंदू -मुस्लिम-सिक्ख-जैन आदि धर्म के जिन लोगों ने सुना है उन्होंने अपने मालिक और भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि दोनों भाईयों की जिंदगी बरकरार रखें।
"सुखी रहे संसार सब-दु:खी रहे न कोय " सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया........
0 टिप्पणियाँ