विद्युत समस्याओं से निजात को लेकर मुख्यमंत्री को सबोधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता विद्युत को सौंपा


कुशीनगर।।गुरुवार को विद्युत वितरण खण्ड कसया कार्यालय पहुंचे पार्टी जनों ने जिलामंत्री अयोध्या लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में धरना दिया। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनतत्रस्त हो गयी है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा।

 जिसमें विद्युत का निजीकरण रोकने, आंदोलन के दौरान बिजली विभाग के बर्खास्त कर्मचारियों पर लगे मुकदमे वापस करने, प्रस्तावित मूल्य वृद्धि वापस लेने, किसानों - मजदूरों को मुफ्त बिजली देने व उनका बकाया माफ करने, जर्जर विद्युत तार व पोल बदलने, विद्युत कटौती रोकने, बिजली विभाग के खाली पद भरने व संविदा कर्मियों को स्थायी किये जाने की मांग की गई। इस दौरान मोहम्मद इदरीश, गेंदा सिंह, कैलाश गिरी, जवाहर शर्मा, राजेन्द्र सिंह, कैलाश गोंड़, शंकर प्रसाद, राम बहाल सिंह आदि मौजूद रहे।।                                   
  दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ