प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर आई खुशी।

कुशीनगर ।।हाटा ब्लाक परिसर में  शुक्रवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना वर्ष 2022.23 के 12 महिला व पुरुष लाभार्थियों को एमएलसी व प्रमुख प्रतिनिधि हाटा सुधीर राव द्वारा आवास की चाबी और प्रमाण पत्र दिया गया।

 श्री राव ने कहा कि भाजपा सरकार में  कोई भी नागरिक आवास से वंचित नही रहेगा। हर परिवार को आवास देने के लिए सरकार  संकल्पित है। खंड विकास अधिकारी कृष्णा चतुर्वेदी ने कहा कि अब गांवो को भी शहर की तरह विकसित किया जा रहा है।अमृत सरोवर,पार्क, स्टेडियम आदि सुविधाएं  गांवो को मिलने से अब गाव भी विकास मे पीछे नही है।।

 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के  लाभार्थी सुनील,ईश्वर,,प्रमोद,ममता,शीला सहित 12 लाभार्थियों को आवास की चाबी दी गयी। आवास  पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से  खिल उठे ।  ब्लाक सभागार मे लगे प्रोजेक्टर पर लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री का भाषण भी सुना । 

कार्यक्रम का संचालन  पंचायत सचिव रितेश सिंह  ने किया ।इस अवसर पर किशन राय,एडीओ एजी जनार्दन राय, अरविंद राय, मनोज शुक्ल,ग्राम प्रधान विजय राय,अवनीश जायसवाल,इसरार अहमद,प्रधान प्रतिनिधि फागू निषाद,सुरेंद्र सिंह, पवन तिवारी,विनोद कुमार ,मृत्युंजय मिश्र,ब्रजेश राव,क्षेत्र पंचायत सदस्य,शिशिर पांडेय, ,कमलेश ओझा, मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ