जरूरतमंद परिवार को युवाओं ने दिया इलेक्ट्रॉनिक व अन्य समान
कुशीनगर।।कसया थाना क्षेत्र के गांव पतया में एक गरीब परिवार की बिटिया की शादी तय था। उसकी शादी करने में आ रही दिक्कत के बारे में क्षेत्र के युवाओं को पता चला तो युवाओ की एक टीम समाजिक कार्यकर्ता नवीन कुमार चौरसिया, सूरज जायसवाल, अरमान खान गांव वासी जाकिर सिद्दिकी के घर पहुंच कर बिटिया की शादी में आ रही दिक्कतो का साझा किया और युवाओं ने तत्काल इलेक्ट्रॉनिक का समान जिसमें कुलर व वासिग मशीन के साथ साथ और भी जरूरत का समान मुहैया कराया। समाजिक कार्यकर्ता नवीन कुमार चौरसिया ने बताया कि हमारी टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी कि पता चला कि पतया में एक गरीब परिवार ने बिटिया की शादी तय कर लिया है लेकिन गरीबी के चलते परेशान हैं तो हमारी टीम गांव के ग्राम प्रधान समीउल्लाह खान से उस परिवार के बिषय में जानकारी हासिल किया और उस परिवार को मदद के लिए एक कार्य योजना तैयार किया गया और उससे बात किया गया कि आप को क्या क्या चाहिए और उनके कहने के मुताबिक और जरूरी समान मुहैया कराया गया।।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ