PM के कार्यक्रम से पहले आ सकते है CM योगी

4 जुलाई को सीएम योगी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आ सकते हैं कुशीनगर                         

कुशीनगर विधायक पी एन पाठक भी प्रतिदिन चल रही तैयारियों का ले रहे हैं जायजा।

 कुशीनगर: बुद्ध नगरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। गुरुवार से ही अफसरों का कार्यक्रम स्थल पर दौरा कर जायजा लेने का सिलसिला शुरू हो गया। तैयारी भी युद्ध स्तर पर चल रही है शनिवार को बारिश के बावजूद अफसर कार्यक्रम स्थल बरवा फार्म पर जमे रहे।

 रविवार आईजी जोन गोरखपुर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी जानकारी मातहतों से ली। इस दौरान आईजी ने  अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।  ऐसी चर्चा है कि पीएम के कार्यक्रम से पूर्व सीएम योगी आदित्य नाथ भी तैयारियों का जायजा लेने कुशीनगर आ सकते हैं। 

 कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के लिए सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां बारिश में भी युद्ध स्तर पर चल रही हैं। अफसरों के अलावा, जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं।सांसद व कुशीनगर विधायक पी एन पाठक प्रतिदिन कार्यक्रम स्थल  का दौरा कर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।आज भी वे नपाप कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिए।अटकलें लगाई जा रही है कि चार जुलाई को तैयारियों का निरीक्षण करने सीएम योगी भी कुशीनगर आ सकते हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है। 

रविवार को जे रविन्द्र गौंड़ बरवा फार्म पहुंचे। पीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा का इंतजाम देखा। मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। अफसरों ने कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल एवं हेलीपैड की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। शनिवार को बारिश के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर जेसीबी, सफाईकर्मी और मजदूर काम पर लगे रहे।  अधिकारियों ने पीडब्लूडी के एक्सईएन मृत्युंजय कुमार से हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल, स्टेज, पार्किंग व्यवस्था से जुड़ी जानकारी लिया। इस दौरान एडीएम वैभव मिश्रा , एसडीएम रत्नीका श्रीवास्तव, निर्माण खंड के एक्सईएन सुरेंद्र सिंह, सीओ कुंदन सिंह, इंस्पेक्टर डॉ अशुतोष तिवारी मौजूद रहे।                                              

चार हेलीपैड का हो रहा निर्माण

पीएम के कार्यक्रम स्थल बरवा फार्म में चार हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। चार हजार वर्ग मीटर में टेंट लग रहा है। और 32× 60 वर्ग मीटर में मंच बन रहा है। डीएम और एसपी पीएम के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी पल-पल पर मातहतों से ले रहे हैं।।   

     दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ