अधिवक्ता ने रीयल एस्टेट की रेड हिल्स कम्पनी पर प्लाट देने के नाम पर लाखों रुपये का ठगी करने व मारपीट का लगाया आरोप

अधिवक्ता ने रीयल एस्टेट की रेड हिल्स कम्पनी पर  प्लाट देने के नाम पर लाखों रुपये का ठगी करने व मारपीट  का लगाया आरोप* 

 *अपनी खरीदी हुई जमीन मांगने पर कंपनी के मालिक के इशारे पर कर्मचारियों व कंपनी द्वारा पाले हुए गुंडो ने पीड़ितों को जमकर पीटा।* 


 *कसया, कुशीनगर* 
नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नं0 15 वीर सावरकर नगर सबया निवासी तौसिफ अहमद पुत्र समीउल्लाह अंसारी एडवोकेट ने प्रभारी निरीक्षक कसया को तहरीर देकर रेड हिल्स इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा लि० के मालिक और उनके सहयोगियों पर धोखाधड़ी और मारने पीटने का आरोप लगाया है।
अपने दिए तहरीर में तौसिफ अहमद ने तहरीर में बताया है कि वह पूर्व में रेड हिल्स के विधिक सालाहाकार के तौर पर कार्य करता था। मैंने कुछ रिश्तेदारों का गोरखपुर में प्लाट बुक कराया था जिसमें लगभग 50 - 60 लाख रुपमा जमा हुआ था। उक्त कम्पनी के मालिक आलमगीर पुत्र हजरत अंसारी मूल निवासी विहार प्रान्त तथा वर्तमान समय में वार्ड नम्बर 2 करमैनी प्रेमवलिया में मकान बनाकर निवास करते है। धोखाधड़ी से लोगों का रुपया जमीन के नाम पर लेकर ठगी करते हुये किसी को जमीन पर कब्जा नहीं दिये तथा लोगों का रूपया हड़‌प लिये है तथा जमीन भी नहीं दिये है। इनकी बेइमानी की नियत शुरु से ही रही है प्रार्थी 19 मई 24 को समय करीब 12 बजे दिन में हितैसी हास्पिटल की गली में स्थित रेड हिल्स इन्फ्रा प्रोजेक्ट के आफिस पर अपने साथ तेहा के पति सद‌रु‌द्दीन निवासी खिरिया टोला पडरौना तथा सिकन्दर पुत्र इस्तेयाक वार्ड नम्बर 27 कसया तथा अपने मुंशी करन भारती पुत्र नत्थू प्रसाद निवासी टेकुआ टार बडवालिया टोला थाना रामकोला व अपने मामू इसरार अहमद एडवोकेट के साथ पहुंचा और कम्पनी के प्रबंधक रितेश मिश्र से कहा कि आपने अबतक जमीन नहीं दिया और रूपया माह अप्रैल के अन्त में देने को कहा था। मेरा रुपया दे दीजिए ।इसपर रितेश मिश्रा विगड गये और कहे कि आज तक किसी का रुपया वापस नहीं किया गया है इसी पर बात बढ गई। कम्पनी के मालिक आलमगीर के ललकारने पर अंकुर शर्मा जो कंपनी का साझेदार है तथा आलमगिर के कुछ गुण्डे जो वहां पर पहले से बैठे थे जिनका नाम पता मालूम नहीं है बीस लोग प्रार्थी व सिकन्दर को गाली गुप्ता देते हुए लात मुक्का से मारने पिटने लगे।जिससे सिकन्दर के सिर में चोट आने के कारण वह बेहोश होकर गिर गये।मेरे साथ मेरे मुंशी करना भारती को अंकुर शर्मा, आलमागिर अंसारी, साहिल, रितेश मिश्रा व उनके आफिस में काम करने वाले वीस लोग चमारिया और नीच कहते हुए मारे पिटे व जान से मारने की धमकी देते हुए कहे कि दोबारा तुम लोग रुपया मांगने आ गये तो तुम लोगों की हत्या करवा देंगे। पीड़ित ने चोटों का मुलाहिजा करवाकर तहरीर प्रभारी निरीक्षक कसया को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।बताते चलें कि यह कंपनी जमीन देने के नाम पर बहुत लोगों से पैसा लेकर उनसे अपने ऑफिस के चक्कर लगवा रही है।और उनको जमीन नहीं मिला है।सूत्रों की माने तो  इस कंपनी के मालिक ने अराजक लोगों को पाल रखा है जो ऐसे कुकृत्यों को अंजाम देते हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय ने कहा कि मामले में तहरीर मिली है।दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ