झूठ हिंसा भय नफरत बेरोजगारी गरीबी महंगाई के प्रतीक नरेंद्र मोदी सत्ता का पतन चाहता हूं: पूर्वांचल गांधी

 22 मई 2024
सेवा में
जिलाधिकारी/ पुलिस कमिश्नरेट
वाराणसी.
महोदय द्वय '
झूठ हिंसा भय नफरत बेरोजगारी गरीबी महंगाई के प्रतीक नरेंद्र मोदी सत्ता का पतन चाहता हूं.
ज्ञानवापी पर सत्याग्रह के लिए आप श्रीमान द्वय को लिखा था सुरक्षा पानी की मांग की थी. ज्ञानवापी की संवेदी स्थिति'देखते हुए सत्याग्रह गोदौलिया पर किया शांतिपूर्ण ढंग से अकेले. सरकारी संसाधन धन को बिना फूंके.

मैं,पेट एवं जीवन के हिफाजत की बात कर रहा था और नरेंद्र मोदी की पाठशाला के लोग मोदी मोदी हिंदू हिंदू जय श्री राम जय श्री राम नारे लग रहे थे.पल पल झगड़ने की कोशिश कर रहे थे मुझे उकसा रहे थे.
 
चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा जीएसटी, शिक्षा चिकित्सा रेल संचार पर टैक्स, निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स लगाने वाली नरेंद्र मोदी सत्ता समाप्त करना अपना धर्म कर मानता हूं

आज का सत्याग्रह कचहरी के पास करूंगा.सत्य अहिंसा की पूरी ताकत से कहना चाहता हूं मुझे पेट जीवन शिक्षा चिकित्सा संचार की गारंटी चाहिए.

सुरक्षा एवं पानी मांग के बावजूद प्रशासन की ओर से सुरक्षा पानी कुछ न था 

डॉ संपूर्णानंद मल्ल          पूर्वांचल गांधी 94154 18 263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ