श्री सिद्धेश्वर मंदिर में देवी -देवताओंऔरसंत-महात्माओं के दर्शन कर कृतार्थ हुआ--स्वामी प्रमोदानन्द

श्री सिद्धेश्वर मंदिर में देवी -देवताओंऔरसंत-महात्माओं के दर्शन कर कृतार्थ हुआ--स्वामी प्रमोदानन्द *स्वामी जीने श्री वामन धाम बौनाभारी के पुजारी जी के साथ सीताराम संकीर्तन भी किया।

शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली सीतापुर         **भक्त प्रहलाद को बचाने वाले नृसिंह भगवान की जयंती के पावन दिवस पर स्वामी प्रमोदानन्द जी महाराज ( लहुरी-काशी) जी ने श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सिधौली में पहुंच कर दर्शन पूजन किया तत्पश्चात मंदिर में चल रहे नाम संकीर्तन अनुष्ठान में सीताराम नाम संकीर्तन भी किया । स्वामी जी के श्री वामन धाम बौनाभारी के पुजारी -कृष्ण किशोर तिवारी जी, नवनीत मिश्र ने भी सभी के साथ संकीर्तन किया।

श्री सिद्धेश्वर मंदिर, हनुमानजी, पूर्णागिरी देवी मंदिर, ठाकुर द्वारा राधा -कृष्ण मंदिर, श्री राम दरबार, मुक्तेश्वर मंदिर, नवग्रह मंदिर, शनिदेव मंदिर में सभी ने देवी- देवताओं के दर्शन किए। परमहंस स्वामी प्रकाशानन्द सरस्वती फलाहारी बाबा से भी पुरानी यादें ताजा की।।
सीताराम के विषय में आशीर्वाद के दो शब्दों में लिखा है कि यहां सभी देवी-देवताओं, संत-महात्माओं के दर्शन से कृतार्थ हुआं, साथ ही सीताराम नाम संकीर्तन में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी सीताराम व्यवस्थापक महामंत्री श्री सिद्धेश्वर मंदिर सिधौली द्वारा स्वामी जी सहित अन्य सभी को प्रसाद प्रदान किया गया।
तत्पश्चात स्वामी जी महाराज श्री मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर पड़ाव सिधौली में पहुंच कर दर्शन किया और महंत पवन गिरि जी महाराज से मुलाकात कर अपने को धन्य किया।।
ज्ञातव्य हो कि स्वामी प्रमोदानन्द जी महाराज ने 108यज्ञ अनुष्ठान कराने का संकल्प लिया था जिसमें से,93यज्ञ पूरी हो चुकी हैं अभी जल्दी ही श्री वामन धाम बौनाभारी में विराट विष्णु महायज्ञ एवं सत्संग प्रवचन सम्पन्न हुआ है। रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी संवाददाता शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली सीतापुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ