मेरे पास कुछ मजबूरियां आ गई इसीलिए हम रुक गए: अमित अवस्थी

जनपद सीतापुर पूर्व विधानसभा प्रभारी अमित अवस्थी ने एक बार बार फिर अपना गुस्सा पत्रकार साथियों से बताया मैं 2024 के चुनाव में किसी दल के साथ नहीं था क्योंकि अमित अवस्थी ने कहा मैं सपा छोड़ चुका था लेकिन किसी दल में नहीं गए थे मेरी मर्जी होगी मैं फिर सपा में वापसी कर सकता हूं अपने पिता अपने भाई को लेकर कहां मेरे पिता मेरे भाई सब भाजपा के साथ थे जो लोग मुझ पर उंगली उठाते हैं जिले में एक भाई सपा में है दूसरा भाई बीजेपी का विधायक है उन लोगों से कोई नहीं पूछता यह सवाल वरुण गांधी से राहुल गांधी से कोई नहीं करता मेरी मर्जी मैं किसी भी दिल में रह सकता हूं अमित अवस्थी ने कहा जनपद में अभी-अभी कुछ दिन पहले एक ब्राह्मण लड़की की सड़क परिवहन से हत्या हो गई थी कोई नेता उसे पर नहीं बोला सीतापुर में ब्राह्मण खाली चुनाव के टाइम याद आते हैं वरना उन्हें कोई नहीं पूछता कुछ हल हमारे साथी चुनाव के टाइम झंडा हालाते हैं फिर उन्हें कोई नहीं पूछता अमित अवस्थी ने कहा जितने दिन हम सपा और कांग्रेस में रहे इतने दिन हमें बहुत इज्जत मिली कांग्रेस ने हमें प्रभारी बनाया सपा ने हमें इज्जत दी इसी बात को लेकर हमें पिताजी डांट रहे थे दवा रहे थे इसीलिए हम 24 के चुनाव में ना निकल सके हम हमेशा अपने पिताजी की इज्जत करते रहे अमित अवस्थी ने कहा यह चुनाव जैसा था तो बीत गया 27 में मैं पिताजी के रोकने से नहीं रुकूंगा वह हमारे पिता हैं बस उनकी इज्जत करते थे कुछ भाजपा के साथियों ने हमारे पिताजी को कहा आपका लड़का प्रचार करेगा तो आप रोक पाएंगे अमित अवस्थी ने कहा मेरे पास कुछ मजबूरियां आ गई इसीलिए हम रुक गए लेकिन मेरी कोशिश आगे के लिए जारी रहेगी मैं अपने सभी पत्रकार साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ