*उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दूबे के समर्थन में चुनावी सभा को किया संबोधित, मांगा जन आशीर्वाद*
कुशीनगर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दूबे के समर्थन में बुधवार को जनपद के खड्डा विधानसभा के धरनीपट्टी खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की जमानत जब्त होगी और तीसरी बार प्रचण्ड बहुमत से गरीबों, किसानों नौजवानों, महिलाओं की मोदी सरकार बनने जा रही है।
बुधवार को धरनीपट्टी चुनावी जनसभा में दोपहर 12 बजे पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का विधायक विवेकानंद पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख शशांक दूबे सहित मंचासीन नेताओं ने उन्हें फूल-मालाओं, स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर सम्मानित किया, तत्पश्चात अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित भीड़ का अभिवादन करते हुए कहा कि विपक्षी संविधान पर खतरे का अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं, मोदी की सरकार बाबा साहेब के संविधान को आंच भी नहीं आने देगी। उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा लगाई गई इंमरजेंसी की याद दिलाते हुए कांग्रेस पार्टी को संविधान के खतरे का जिम्मेदार बताया।
*डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर बोला हमला*
विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सारे विपक्षी मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाना चाहते हैं। लेकिन गरीबी दूर नहीं करना चाहते हैं। महिलाओं, दलित, पिछड़ा, आदिवासियों को समाज की मुख्य धारा में नहीं लाना चाहते हैं। वह सिर्फ मोदी को हटाकर देश को लूटना चाहते हैं। 2014 में मोदी लहर, 2019 में आंधी और अब 2024 में तूफान की स्थिति है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से हाथ उठवाकर आगामी 1जून को भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दूबे के पक्ष में भारी मतदान की अपील करते हुए विपक्षी पार्टियों की जमानत जब्त करने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नथुनी कुशवाहा पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल,पूर्व विधायक शंभू चौधरी मनोज जायसवाल, अजय गोविंद राव शिशु, अखिलेश मिश्रा अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, चेयरमैन अशोक निषाद बृजेश मिश्रा, विजय पांडेय, सुप्रियमय मालवीय, चंद्रप्रकाश तिवारी, सूरज गोविंद राव, दिग्विजय शर्मा, हरि गोविंद रौनियार प्रधान संघ जिला अध्यक्ष संतोष तिवारी, सुनील प्रजापति, जितेंद्र तिवारी, आनंद सिंह, हिमांशु मिश्र आदि मौजूद रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ