युवाओं में समाजिकता का विकास करें शिक्षण संस्थान:मनोज कांत

कुशीनगर* 
आज लोकतंत्र में शैक्षिक संस्थानों की भूमिका विषय पर किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय पैकौली हाटा में  आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्र धर्म पत्रिका के निदेशक एवं क्षेत्र के सह प्रचार प्रमुख मनोज कांत ने कहा की शिक्षण संस्थानों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों को युवाओं को शिक्षा के साथ साथ सामाजिकता के लिए भी तैयार करना होगा, समान स्तर पर युवा कैसे खड़े होंगे ?किस आधार पर मतदान करेंगे ? 

और समकालीन परिदृश्य में नागरिक का कर्तव्य युवाओं का कर्तव्य किस प्रकार का होगा यह तय करना शिक्षण संस्थानों के प्रमुख जिम्मेदारी है शिक्षण संस्थानों को ऐसे युवाओं को तैयार करना चाहिए जिनके समझ का विकास हो सके , युवा सही और गलत का विभेद कर सकें । कहीं ना कहीं वोट परसेंटेज जो कम हो रहा है इसमें भी शिक्षण संस्थाओं द्वारा पूर्व के युवाओं में जागरूकता की कमियां रह गई हैं ।जागरूकता का अभाव ही है जो  लोकतंत्र के प्रति कम मतदान प्रतिशत के रूप में दिखाई दे रहा है । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने आह्ववान किया की आज की संगोष्ठी की सार्थकता और आज का विषय तभी सार्थक होगा जब इस सभागार में बैठे हुए सभी प्रबुद्ध जन और जो छात्र-छात्राएं हैं यह निश्चित रूप से तय करे और  अपने-अपने घरों और रिश्तेदारों में फोन करके वोट दाने डालने के लिए सबको अभिप्रेरित करें और जिद करें कि जब तक आप लोग वोट डालकर नहीं आएंगे, फोटो उसका नहीं दिखाएंगे तब तक हम लोग भोजन नहीं करेंगे। इस प्रकार हो सकता है की अंतिम चरण के चुनाव में इस गोरखपुर परिक्षेत्र में वोट परसेंटेज देश में एक रिकॉर्ड कायम कर सके। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर अनुभूति दुबे ने आवाहन किया कि सभी लोग अपने-अपने मतदान के प्रति अवश्य जागरूक रहें और सबको जागरूक करें कहीं से यह ना सोचें कि हमारे एक वोट न देने से क्या फर्क पड़ेगा? उन्होंने कहा कि यदि कहीं टोटी खुली हुई है और पानी गिर रहा है और किसी एक व्यक्ति ने उसको बंद कर दिया तो आप लोग खुद सोचिए कि कितना पानी का नुकसान होने से बच सकता है उसी प्रकार आपके एक वोट से राष्ट्र का निर्माण कितना बड़ा हो सकता है उसी रूप में सोचने की जरूरत है । इसके पूर्व किसान पीजी कॉलेज पैकौली  की छात्रा अंजलि चौरसिया और लक्ष्मी चौरसिया द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन का कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रोफेसर पूनम टंडन, मनोज कांत जी और डा अनुभूति दुबे डॉक्टर सुषमा पांडे, डॉक्टर सी एस सिंह द्वारा किया गया। अतिथिगण का परिचय कसया के नगर कार्यवाह श्री पयोदकांत जी द्वारा किया गया तो मुख्य अतिथि कुलपति दीनदयाल विश्वविद्यालय गोरखपुर की प्रोफेसर पूनम टंडन का सम्मान महाविद्यालय के प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह, प्राचार्य डा चंद्रशेखर सिंह , डा गीता सिंह एवं राजेश शुक्ला द्वारा किया गया तो मनोज कांत जी का सम्मान देवकी देवी महाविद्यालय के प्रबंधक अश्वनी तिवारी सुरेश गुप्त और संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक अग्निवेश मणि द्वारा किया गया इनके साथ-साथ डॉक्टर अनुभूति दुबे का स्वागत संपूर्णानंद द्विवेदी के साथ-साथ डॉक्टर सुनीता पांडे डॉक्टर कालिंदी त्रिपाठी और डॉक्टर मीनू जिंदल जी द्वारा किया गया।

 विषय की प्रस्तावना उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पडरौना की प्राचार्य डॉक्टर ममता मणि के द्वारा प्रस्तुत किया गया उन्होंने बताया युवाओं को अपने देश के प्रति जागरूक होना पड़ेगा और जागरूकता के साथ-साथ लोगों को जागरूक करना पड़ेगा क्योंकि आज देश में जो वोट परसेंटेज है वह कहीं ना कहीं कम दिख रहा है और जो कमी आई है उसको दूर करने का कार्य यदि कोई कर सकता है तो देश का युवा ही है इसलिए आज हम , आप सब का आवाहन कर रहे हैं कि आप आगे बढ़िये और वोट परसेंटेज को अंतिम चरण में बढ़ाने का अपना गुरुतर उत्तरदायित्व निभाइए ।

 इसके पूर्व स्वागत गीत देवकी देवी महाविद्यालय की छात्राएं ज्योति पांडे ,प्रज्ञा राव, सेजल पटेल द्वारा प्रस्तुत किया गया आभार प्रदर्शन सह विभाग संघचालक और बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गणित विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर सी एस सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभागार में उपस्थित सभी प्रबुद्ध जन एवं छात्र-छात्राओं को कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन जी द्वारा मतदान करने का शपथ भी दिलाया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य हनुमान इंटर कॉलेज पडरौना शैलेंद्र दत्त शुक्ला द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय से डा आमोद राय,डा शैलेश कुमार सिंह, डा रजनीश श्रीवास्तव सहित सभागार में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक पवन केडिया, प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह, प्रबंधक अश्वनी तिवारी, प्रबंधक संजीव कुमार राव ,प्रबंधक अग्निवेश मनि , डब्लू तिवारी , विकास मिश्र, सतीश सिंह रामबचन सिंह संजय सिंह गीता सिंह रवि प्रताप सिंह राम अवतार वर्मा वेद प्रकाश उपाध्याय रामप्रीत मनी अवधेश नाथ तिवारी पूर्व जिला समन्वयक राजीव ने द्विवेदी डॉक्टर मनोज कुमार जैन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह जिला अध्यक्ष संस्कार भारती राजेश कुमार शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ