राष्ट्रपति महोदया"यह गणतंत्र करोड़ों की फांसी के उपरांत हासिल है भगत सिंह क्या चाहते थे

31 मई 2024
"महा महिमा राष्ट्रपति महोदया "

यह गणतंत्र करोड़ों की फांसी के उपरांत हासिल है भगत सिंह क्या चाहते थे और इस देश के नीति निर्धारकों सरकारों ने भगत सिंह गांधी अंबेडकर के इस महान मुल्क को कहां ला खड़ा किया है? इस पर विचार करिए. वक्त नहीं है.

फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद पंजाब के गवर्नर को भगत सिंह द्वारा लिखा गया पत्र 

"मेहनतकश जनसाधारण और उनके उत्पीड़न के बीच लंबा संघर्ष चल रहा है यह संघर्ष तब तक चलता रहेगा जब तक की एक समाजवादी गणतंत्र की स्थापना नहीं हो जाती वर्तमान व्यवस्था का स्थान एक नई व्यवस्था नहीं ले लेती जिसका उद्देश्य जन कल्याण होगा और जिसमें हर तरह के शोषण का अंत होगा साथ ही मानव जाति सच्ची और विश्व व्यापी शांति के युग में प्रवेश करेगी"

मुझे निजी तौर पर मंदिर मस्जिद गिरजाघर गुरुद्वारा और भगत सिंह के बीच किसी एक का चयन करना हो तब सत्य अहिंसा की पूरी ताकत से कहना चाहता हूं कि मैं भगत सिंह को कलेजे से लगा लूंगा.

डॉ संपूर्णानंद मल्ल        पूर्वांचल गांधी           सत्यपथ 
 पीएचडी इन हिस्ट्री दिल्ली यूनिवर्सिटी
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ