स्वतंत्रता दिवस"15 अगस्त संसद पर अनशन: पूर्वांचल गांधी

15 जून 2024
 "माननीय प्रधानमंत्री जी" 
       स्वतंत्रता दिवस"15 अगस्त संसद पर अनशन '
बेरोजगारी गरीबी महंगाई नफरत हिंसा अंधविश्वास पाखंड पैदा करने वाली सत्ता के पतन के लिए' 
मुझे गांधी का स्वराज"भगत सिंह का समाजवाद अंबेडकर का संविधान चाहिए न कम न अधिक।

हमारे जीवन"एवं स्वतंत्रता"पर लगाया गया कर"समाप्त कर दीजिए.जीवन पर कर"से अर्थ है आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर कर"'स्वतंत्रता पर कर'से अर्थ है हमारी निजी गाड़ियों पर लगाया गया 'पथकर। 

gst जब दो लाख करोड़ प्रतिमाह ले लेंगे तब 80 करोड़ कंगाल एवं 22 करोड़ कुपोषित यूं ही मर जाएगें।। इसे अधिकतम एक लाख करोड़ प्रतिमाह की सीमा में बाधिये अन्यथा मानवता नजर के सामने मर जाएगी।

बेरोजगारी गरीबी महंगाई की आग बुझाइये।शिक्षा चिकित्सा रेल 'शुल्क रहित"एक समान करें।आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा शिक्षा चिकित्सा रेल पर कर' समाप्त कर दें. निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त करें या प्रत्येक टोल पर दोनों तरफ एक एक टोल लेन फ्री करें. ₹50 का डीजल पेट्रोल सीएनजी ₹100 में क्यों?.घरेलू गैस सिलेंडर 500 करें गरीबों को गैस सिलेंडर फ्री दें।जीएसटी अधिकतम साढे 16% करें।भारी गाड़ियों पर टोल टैक्स ₹1 प्रति किमी कर दें ताकि महंगाई मर जाए.

मैं मानता हूं यह सब करना बेहद आसान है परंतु इससे भी आसान है सत्ता छोड़ देना.सैकड़ो पत्रों एवं ज्ञापनों में इसे समाप्त करने का निवेदन किया.पुनःनिवेदन करता हूं कि कर' एवं 'कीमतों' सभी मनमानी आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स' वापस ले लें। अन्यथा सत्य एवं अहिंसा की पूरी ताकत से यह कहना चाहता हूं कि इसे उसी ढंग से तोरूंगा जैसे गाँधी ने अंग्रेजों का नमक कानून तोड़ा.  

 प्रतिलिपि: महामहिम राष्ट्रपति 
                 परम सम्माननीय सर्वोच्च न्यायालय
                राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
डॉ संपूर्णानंद मल्ल                  पूर्वांचल गांधी
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ