15 अगस्त संसद पर अनशन करूंगा: पूर्वांचल गांधी

23 जून 2024
" महामहिम राष्ट्रपति"
                           ज्ञापन 
महामहिम राष्ट्रपति
द्वारा 
श्रीमान आयुक्त गोरखपुर   
               15 अगस्त संसद पर अनशन 
दाल चीनी तेल दवा पर gst एवं निजी गाड़ियों पर टोल 
के "मनमानी आदेश"आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स तोड़ना.

बेरोजगारी गरीबी महंगाई नफरत समाप्त करने एवं समृद्ध एवं शक्तिशाली देश के लिए लोकतांत्रिक' संवैधानिक' वैज्ञानिक' मानवीय उपाय 
@ शुल्क रहित समान 'शिक्षा चिकित्सा रेल संचार.
@ कृषि जमीन बराबर बांट दी जाए.प्रत्येक जिले में कृषि आधारित इंडस्ट्री एवं एक डेयरी उद्योग स्थापित हो.बेची गई सार्वजनिक संपदा'संसाधन वापस ले ली जाए  बेरोजगारी 'गरीबी मिट जाएगी कृषि एवं दुग्ध उत्पाद बाहर भेज कर भारत धनी मुल्क बनेगा 
@ मदिरालय विशेष कर मॉडल शॉप बंद कर दिए जाएं इससे बलात्कार हिंसा दुर्घटना मृत्यु समाप्त हो जाएगी
@ महंगाई मिटाना- आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर gst समाप्त कर दें क्योंकि यह जीवन है प्राण है. gst  16% कर दें.निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त कर दें या प्रत्येक टोल पर दोनों तरफ एक-एक टोल लेन फ्री कर दें ताकि जिनके पास पैसा न हो वह कहीं आने-जाने की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार से वंचित न रह जाँए भारी गाड़ी पर टोल टैक्स ₹1 प्रति किलोमीटर करें डीजल पेट्रोल सीएनजी ₹50 प्रति लीटर,गैस सिलेंडर ₹500/ गरीबों को गैस फ्री दें. महंगाई मर जाएगी
@जिस देश में gst 2 लाख करोड़ प्रतिमाह वसूला जाता हो वहां के 80 करोड़ कंगाल एवं 22 करोड़ कुपोषित कैसे जीवित रहते होंगे?
@भारत में बेरोजगारी गरीबी महंगाई नफरत बलात्कार हिंसा विधायिका कार्यपालिका के सदस्यों ने पैदा की है
विधायिका की सदस्यता एक बार उसमें प्रवेश की न्यूनतम उम्र 35 वर्ष,चुनाव लड़ने के अधिकतम तीन अवसर बस इतना करते ही भारत की सभी समस्याएं समाप्त हो जाएगी.भारत एक समृद्ध मुल्क बन जाएगा
@मंदिर मस्जिद गिरजाघर को विद्यालय चिकित्सालय में बदल दिया जाए मंदिर के प्रवेश द्वार पर 'प्रिंबल आफ कांस्टीट्यूशन'लिखा जाए मंदिर में भगत सिंह गांधी अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाए.

विगत वर्षों में 100 से अधिक पत्र ज्ञापन सरकार को लिखा किसी ने एक न सुनी..चुनाव के दौरान लिखा भारत की डेमोक्रेसी चाहे नरेंद्र मोदी की दास बने या इंडिया गठबंधन की यदि खाने पीने पर जीएसटी निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त नहीं किया डीजल पेट्रोल सीएनजी ₹50, सिलेंडर ₹500 /एवं गरीबों को मुफ्त सिलेंडर लागू नहीं हुआ तो सरकार नहीं चलने दूंगा. 
ज़ब 15 अगस्त क़ो संसद पर अनशन प्रारंभ करूंगा तब बलात्कारियों अपराधियों भ्रष्टाचारियों से बनने वाली संसद नहीं चलेगी.

 डॉ संपूर्णानंद मल्ल   पूर्वांचल गांधी  
पीएचडी इन हिस्ट्री डीयू 
सत्यपथ गोविंदनगरी ps शाहपुर गोरखपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ