नपाप कुशीनगर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन

नपाप कुशीनगर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन* 

 *कुशीनगर* 
 नपाप कुशीनगर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित कार्यशाला में प्रशिक्षकों ने स्वच्छता कर्मियों को क्षमता विकास के क्रम में स्वच्छ कुशीनगर, स्वस्थ्य कुशीनगर का नारा देते हुए स्वच्छता के टिप्स दिये गए।
गुरुवार को सफाई मित्रों को 
पीपीई कीट वितरित करते हुए आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला के मुख्य अतिथि नपाप कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल ने स्वच्छता कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के कार्य में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता के लिए हमें जागरूक होना होगा और नगर वासी, व्यापारी, आम नागरिक सभी को प्रतिस्पर्धात्मक स्वच्छता के प्रति सजग होना होगा।

 तभी नगर को मानकों के अनुरूप स्वच्छता रैंकिग में प्रथम स्थान प्राप्त होगा। नागरिकों, स्वच्छता मित्रों व स्वयं सेवी संस्थाओं को योगदान के लिए समय समय पर सम्मानित किया जाएगा। सिद्धि विनायक ग्रामीण सेवा समिति के प्रशिक्षकों द्वारा कूड़े का पृथकरण, गीले कचरे का निस्तारण, प्लास्टिक प्रयोग के दुष्प्रभाव, सफाई मित्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा, पीपीईकिट के प्रयोग, नाले, नालियों, शौचालयों की सफाई, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति, स्वच्छ सारथी क्लब, मोहल्ला निगरानी समिति, एनजीओ व नागरिकों की भूमिका, पौधरोपण, जागरूकता आदि की जानकारी दी। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक नीरज गोंविन्द राव ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2.0 के मानकों के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन पर जोर दिया। 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवम दस्तक अभियान की चर्चा की गई। संचालन करते हुए नगर के स्वच्छता प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि नगर को नीट एन्ड क्लीन बनाने में जनप्रतिनिधि और आम नागरिक अपना योगदान दें। इस दौरान जिला क्वार्डिनेटर शाहबाज मिनाज, ब्लाक कोआर्डिनेटर योगेश, बीपीएम अनीता यादव के अलावे सभासद गण अमरनाथ जायसवाल, दुर्गेश विश्वकर्मा, राजेश मद्धेशिया, विनय कुमार राव, विजेंदर कुमार उर्फ भगत सिंह, श्रीमती कमलावती देवी, श्रीमती सुभावती देवी, केशव सिंह, मनीष मिश्रा, विनय कुमार गौतम, श्रीमती मीरा देवी, गिरिजेश सिंह, अजय शमशाद अंसारी, सब्बीर अंसारी, शमशुल, पवन जायसवाल सहित सफाई सुपरवाइजर, सफाई कर्मी व नगर कर्मी मौजूद रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ