कसया थाना क्षेत्र के बाड़ी पुल चौराहे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर ट्रक पुल से टकराते हुए नहर में जा गिरी जहाँ उसके चपेट में आने से एक
बाईक सवार 45 वर्षिय ब्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
कसया पडरौना मार्ग बाडीपुल चौराहे पर करीब रात 11 की यह घटना घटित हुई।
मृतक ब्यक्ति की पहचान संजीव ऊर्फ टींकू जायसवाल पुत्र स्व0 किशोरी लाल जायसवाल पता वार्ड नंबर 5 बापू नगर सेमरा धूसी बाडीपुल चौराहे के रूप में शिनाख्त हुई
कड़ी मस्तक के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी
पुलिस और आम जनता की मदद से क्रेन और जेसेबी के द्वारा ट्रक को बाहर निकाला गया ।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ