प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय
अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें एवं वृक्षों को सुरक्षित रखें-जनपद न्यायाधीश
प्रतापगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया जिसमें जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुरेश चन्द्र आर्य, अपर जनपद न्यायाधीश एससीएसटी हरविन्दर सिंह, विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट स्नेहलता सिंह, अपर जिला जज एफटीसी सुनीता सिंह नागौर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना तिवारी, सिविल जज सी0डि0 कुमुद उपाध्याय,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मीनाक्षी यादव, अपर सिविल जज सी0डि0 सुमित कुमार एवं अन्य समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक किया जाये। उन्होने कहा कि वृक्षों की बहुत तेजी से कटाई हो रही है जो चिन्ता का विषय है, इसका दुष्प्रभाव पर्यावरण पर पड़ रहा है। जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी न्यायिक अधिकारीगण को पौधे वितरित कर और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने एवं वृक्षों को संरक्षित रखने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संयोजन अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पंवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण,अधिवक्ता, मध्यस्थगण एवं कर्मचारीगण व पीएलवी गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ