प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न

प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 
उद्यमियों व्यापारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाये-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी सहित व्यापारी एवं उद्यमी सम्मिलित हुये। 
एक जनपद एक उत्पाद योजना में बैंकों को 9 आवेदन पत्र प्रेषित किये गये है जिनमें से 3 आवेदन पत्र स्वीकृत किया गये है जिसके सापेक्ष 2 आवेदन पर ऋण वितरित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में विभिन्न बैंकों को 36 आवेदन पत्र प्रेषित किये गये है जिनमें से 16आवेदन स्वीकृत किये गये जिसके सापेक्ष 03 आवेदनों पर ऋण वितरण की कार्यवाही की गयी है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत अभी तक कोई लक्ष्य प्राप्त नही हुआ है लेकिन आवेदन पर कार्यवाही की जा रही है।  जिलाधिकारी ने बैंकों के समन्वयकों को निर्देशित किया कि बैंकों में जो भी पत्रावलियॉ लम्बित है उसका निस्तारण जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये और ऋण वितरण की कार्यवाही भी की जाये। डीएम ने निर्देशित किया गया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लाभार्थियों के ज्यादा से ज्यादा आवेदन पत्र प्राप्त किये जाये जिससे बैंकों द्वारा उन्हें लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में जिलाधिकारी ने आये हुये उद्यमियों की समस्याओं को सुना एवं उनके शिकायती पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को हस्तगत करते हुये निर्देशित किया कि उद्यमियों व्यापारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। जीएसटी विभाग को निर्देशित किया गया कि व्यापार संगठन की बैठक हर माह में करायी जाये जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सके। एलडीएम को निर्देशित किया गया कि शासन की जो भी योजनायें उद्यमियों हेतु संचालित है उसके समस्त पत्रालेख एवं नियमों की जानकारी से अवगत करा दें जिससे कि उद्यमियों को ऋण स्वीकृत कराने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। बैठक में उद्यमी ने शिकायत करते हुये कहा कि पंजाब नेशनल बैंक में समस्त कागजात पूर्ण होने के बावजूद भी ऋण स्वीकृत की कार्यवाही में अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने पंजाब नेशनल बैंक के समन्वयक को कड़ी फटकार लगायी और एलडीएम को निर्देशित किया कि उद्यमी की पत्रावली की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक गोपाल शेखर झा, बैंकों के जिला समन्वयक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमियों व्यापर मण्डल की ओर से रोशन लाल ऊमरवैश्य, अनुराग खण्डेलवाल सहित अन्य उद्यमी व्यापारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ