प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय
लालगंज तहसील में एसडीएम को ज्ञापन सौपते अधिवक्तागण
लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील में अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं का समाधान न होने से बुधवार को अधिवक्ताओं मंे आक्रोश रहा। नाराज अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और समाधान न होने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह, महामंत्री सूर्यकांत निराला, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, अनिल त्रिपाठी महेश के संयुक्त अगुवाई में भारी संख्या में अधिवक्ता एसडीएम प्रवीण द्विवेदी के चेंम्बर में पहुंचे और उन्हें समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए अधिवक्ताओं ने कहा कि भीषण गर्मी में भी तहसील परिसर में अधिवक्ताओं व वादकारियों के लिए समुचित पेयजल की व्यवस्था नहीं है। शौचालयों में गंदगी व्याप्त है। वहीं तहसील के सामने वाहन स्टैण्ड की समस्या भी परेशानी का सबब बनी है। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने समयानुसार कोर्ट का संचालन तथा अधिवक्ताओं के जमीन विवाद की तत्परता से निस्तारण कराये जाने की मांग भी रखी। अध्यक्ष संदीप सिंह ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नही हुआ तो अधिवक्ता अगले सप्ताह अफसरों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन को मजबूर होंगे। इस मौके पर टीपी यादव, संतोष पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, सिंटू मिश्र, दिनेश सिंह, कमलेश त्रिपाठी, जान्हवी प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, शिव नारायण शुक्ल, विपिन शुक्ल, रोशन सरोज, इरफान आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ