प्रतापगढ़ डीएम संजीव रंजन पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने थाना समाधान दिवस पर लालगंज थाना में सुनी फरियादियों की समस्यायें

प्रतापगढ़ डीएम संजीव रंजन पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने थाना समाधान दिवस पर लालगंज थाना में सुनी फरियादियों की समस्यायें

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 
 शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से गुणवत्तायुक्त करायें-जिलाधिकारी
सरकारी जमीनों पर किये गये अवैध कब्जे खाली कराया जाये-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़।
 जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना लालगंज में पहुॅचकर दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिये। थाना समाधान दिवस में कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 01 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस में शिकायतकर्ता ने डा0 जगत वर्मा निवासी ग्राम पड़री ने शिकायत किया कि प्रार्थी के आने जाने वाले चकरोड पर खड़न्जा व मरम्मत के दौरान इलाके का एक हिस्ट्रीशीटर जो आपराधिक प्रकृति का है मार्ग निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहा है, बीतों दिनो प्रधान पति व दर्जन भर मजदूरों को मार्ग निर्माण के दौरान गाली गुप्ता देकर भाग दिया था, शिकायतकर्ता ने चकमार्ग को दबंगों से खाली करवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है, इस प्रकरण जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक एवं एसएचओ लालगंज को निर्देशित किया कि चकमार्ग की पैमाईश कराकर आवश्यक कार्यवाही करें। इसी प्रकार शिकायतकर्ता राजकली निवासी ग्राम भेभौरा ने विवादित भूमि पर पेड़ों की कटाई के सम्बन्ध में, राम सुन्दर निवासी बबुरहिन नारायनपुर ने भूमि बैनामा कराकर पैसे नही देने के सम्बन्ध में, कलावती निवासी ग्राम जगन्नाथपुर ने पैसे लेन देन का विवाद, सन्तोष कुमार निवासी तिकोनिया खजुरी ने मुकदमें में समझौता को लेकर गाली गलौज व धमकी देने के सम्बन्ध में, निखिल मौर्या निवासी खालसा सादात ने पुरानी रंजिश को लेकर मार डालने की धमकी देने, अमारा देवी निवासी कलापुर ने आबादी की जमीन पर विपक्षी द्वारा अवैध कब्जा करने, विपिन बिहारी पटेल निवासी कटरा दुग्धा ने पेड़ काटने को लेकर विवाद, चन्द्रिका प्रसाद निवासी बेनीपुर ने सार्वजनिक रास्ते में अवरोध करने, राघवराम निवासी पूरे अनिरूद्ध ने विपक्षीगण द्वारा रास्ते में अतिक्रमण करने, विद्यावती निवासी पूरे लालसा ने रोड के किनारे खाद गड्ढा रखने, भगवंता निवासी नया का पुरवा मजरे धारूपुर ने मकान बनाने पर विपक्षीगण द्वारा अवरोध करने, देवराज कोरी निवासी अझारा ने विपक्षीगण द्वारा रास्ते में टीन शेड ईट रखकर बंद करने, ताहिर अली निवासी सराय नारायण सिंह ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा सार्वजनक रास्ता काटकर खराब करने, अशोक कुमार निवासी ग्राम अझारा ने आवेदक की आबादी की भूमि पर अवैध निर्माण करने, शिव बहादुर सिंह निवासी ग्राम सरायराजू ने खेत में सिंचाई की पाइप व नाली नहीं ले जा देने के सम्बन्ध में एवं हरिकेश कुमार वर्मा निवासी अमांवा ने ऊसर खाते की भूमि पर आरआरसी सेन्टर का निर्माण में अवरोध करने के सम्बन्ध में शिकायत की।
थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों तहसीलदार राजस्व निरीक्षक लेखपाल को निर्देशित किया कि शिकायतों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होने निर्देशित किया कि राजस्व सम्बन्धित प्रकरणों कों पुलिस विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के सम्बन्धित शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करायें। जिलाधिकारी ने लेखपालों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किये गये है उसे खाली कराया जाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के दौरान जो शिकायतों प्राप्त होती है उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराया जाये ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि जो फरियादी भी अपनी समस्या लेकर आये उनकी शिकायतों को गम्भीरता से सुनें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। उन्होने इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि पुलिस थाने में आये हुये फरियादियों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करें, उनकी शिकायतों को सावधानीपूर्वक सुने तथा जल्द से जल्द उनकी शिकायतों का निस्तारण करायें। इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारी व राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। थाना समाधान दिवस के उपरान्त लौटते समय डीएम एवं एसपी ने सगरा सुन्दरपुर क्षेत्र के पास हाइवे पर मैजिक और बाईक की टक्कर हो जाने से बाईकसवार घायल व्यक्ति से लगी चोट के सम्बन्ध में जानकारी ली और उसे आश्वस्त किया कि डरने के कोई बात नही है। घायल व्यक्ति के ईलाज हेतु पुलिस विभाग के माध्यम से अस्पताल भेजवाया गया। उसके उपरान्त डीएम एवं एसपी ने थाना लीलापुर में पहुॅचकर प्राप्त शिकायतों के बारे में जानकारी ली एवं कानून-गो व लेखपाल को शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ