प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई सम्पन्न 

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 
वर्षाकाल के दौरान जो भी वृक्ष लगाये जाये उसकी सुरक्षा एवं देखभाल सुनिश्चित की जाये-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। 

जिला पर्यावरण समिति की बैठक में वर्षाकाल 2024-25 में विभागवार वृक्षारोपण के लक्ष्य आवंटन के सम्बन्ध में चर्चा की गयी जिसमें बताया गया कि जनपद में 51 लाख 30 हजार 605 वृक्षारोपण कराया जायेगा जिसमें वन विभाग 18 लाख 9 हजार 5, ग्राम्य विकास विभाग 20 लाख 65 हजार 900, कृषि विभाग 3 लाख 93 हजार, उद्यान विभाग 2 लाख 43 हजार, पंचायती राज विभाग 2 लाख, नगर विकास विभाग 1 लाख, लोक निर्माण विभाग 67 हजार, जल शक्ति विभाग (सिंचाई) 59 हजार, माध्यमिक शिक्षा विभाग 21 हजार, बेसिक शिक्षा विभाग 47 हजार, उच्च शिक्षा 21 हजार, पर्यावरण विभाग 10 हजार, पशुपालन विभाग 7 हजार, सहकारिता विभाग 8 हजार 6 सौ 80, गृह विभाग (पुलिस) 7 हजार, रक्षा विभाग 5 हजार, उद्योग विभाग 15 हजार, राजस्व विभाग 10 हजार, जल निगम ग्रामीण 5 हजार, पर्यटन विभाग 4 हजार, रेलवे विभाग 11 हजार 900 सहित अन्य विभागों को वृक्षारोपण के लक्ष्य आवंटित किये गये है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागवार जो भी वृक्षारोपण के लक्ष्य दिये गये है समय रहते स्थलों का चिन्हांकन कर लिया जाये और पौधों की सुरक्षा हेतु सम्बन्धित जिम्मेदारी तय कर दी जाये जिससे जो भी पेड़ लगाये जाये उसकी सुरक्षा एवं देखभाल हो सके और उनसे प्रगति रिपोर्ट भी प्राप्त की जाये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षाकाल के दौरान जो भी वृक्ष लगाये जाये उसकी सुरक्षा एवं देखभाल सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण के दौरान पौधो की सुरक्षा हेतु ट्रीगार्ड, बांस की जाली, ईट के थाले आदि बनाये जाये जिससे पौधे सुरक्षित रह सके। डीएफओ को निर्देशित किया गया कि नेशनल हाईवे में जो भी पेड़ काटे गये है, नेशनल हाइवे के अधिकारी से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक पेड़ नेशनल हाइवे के किनारे लगाये जाये। रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित कर रेलवे विभाग की खाली जमीनों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाये जाये। पर्यावरण विभाग को निर्देशित किया कि ईट् भट्ठाधारकों की एक बैठक कराकर निर्देश दिया जाये कि ईंट के लिये मिट्टी जिस स्थान से निकालते है उसे समतल कराकर पौधरोपित कराये जाये। उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने संसाधन से तहसील क्षेत्रों के अन्तर्गत समुचित व्यवस्था कराकर वृक्षारोपण कराया जाये एवं उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी तय की जाये। नगर विकास विभाग को निर्देशित किया गया कि नगर पालिका परिषद बेल्हा व अन्य नगर पंचायतों में वृक्षारोपण किया जाये तथा नगर वासियों को पौधरोपित करने हेतु प्रेरित किया जाये और पौधों की सुरक्षा उनकी देखरेख में हो सके। सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि नहरों के किनारे ऐसे पेड़ लगाये जाये जिससे बकरी या अन्य जानवर से नुकसान न हो। पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया कि गौशालाओं में पीपल, पाकड़, बरगद के पेड़ अधिक लगाये जाये और उसकी सुरक्षा हेतु बांस आदि के जाली लगाये। बैठक में समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य द्वारा बताया गय कि क्लब द्वारा 11 हजार पौधों का रोपण कराया जायेगा। मन्दिर परिसरों में मन्दिर कमेटी की देखरेख में पेड़ लगवाये जाये। 
जिला गंगा समिति की बैठक में नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत गंगा ग्रामों व उसके आस पास ग्रामों में एन0एम0सी0जी के कैलेण्डर क अनुसरण करते हुये वन विभाग जिला गंगा समिति के द्वारा जनजागरूकता अभियान व जैसे गंगा घाट की सफाई, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, ओजोन संरक्षण का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग से सहयोग हेतु कहा गया। शहर के सालिड वेस्ट मैटेरियल को किसी नाले व नहर में न गिराने और सालिड वेस्ट का उपचार कर बायोडिस्पोज्ड की उचित व्यवस्था, टूटे, क्षतिग्रस्त, अस्थाई नालों व सीवेज की मरम्मत एवं सीवेज पंपिग स्टेशन लगातार संचालित हो व नालों के माध्यम से कोई अवशिष्ट जल नदियों में प्रवाहित न किया जाये आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी प्रकार जिला गंगा समिति की बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी। बैठक में पर्यावरण सेना के प्रमुख अजय क्रान्तिकारी ने लोनी नदी के पुनरोद्धार हेतु बात कही जिस पर जिलाधिकारी ने लोनी नदी के पुनरोद्धार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक के उपरान्त समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य द्वारा माँ बेल्हा देवी मन्दिर पर आयोजित गंगा दशहरा महोत्सव के सकुशल सम्पन्न होने पर माता जी के प्रसाद स्वरूप चुनरी एवं माँ बेल्हा देवी के चित्र को जिलाधिकारी को भेंटकर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न होने का आभार व्यक्त किया गया बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जे0पी0 श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद बेल्हा राम अचल कुरील, पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रान्तिकारी, समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य व अन्य सम्बन्धित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ