प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय
सौम्या तिवारी पुत्री अंबिकेश तिवारी निवासी वीर सिंहपुर थाना लालगंज अपने भाई आयुश तिवारी 10 वर्ष के साथ घर से लगभग 100 मीटर दूर बाग में आम बिनने के लिए गई थी तभी विपक्षी कमलेश तिवारी पुत्र देवेंद्र तिवारी वा आदर्श तिवारी पुत्र कमलेश तिवारी निवासी वीरसिंहपुर आए और गाली गलौज करने लगे इसके बाद कमलेश तिवारी ने अवैध असलहा से फायर कर दिया जिसमे सौम्या तिवारी घायल हो गई। मौके से विपक्षीगण वहा से फरार हो गए।घर वालो को जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर आए और अपने प्राइवेट साधन से ट्रामा सेन्टर लालगंज लाए।डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर किया ।
ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों के द्वारा गन शॉट की पुष्टि की गई है।
सौम्या तिवारी की मां का आरोप है पहले से ही विवाह चल रहा था जिस पर मुकदमा भी चल रहा है उसी के रंजिश पर इन लोगों ने मेरी बेटी को गोली मारा।
0 टिप्पणियाँ