14वर्षीय सीताराम नाम संकीर्तन अनुष्ठान श्री सिद्धेश्वर मंदिर सिधौली में 308दिन से जल रहा अखण्ड ज्योति दीपक

14वर्षीय सीताराम नाम संकीर्तन अनुष्ठान श्री सिद्धेश्वर मंदिर सिधौली में 308दिन से जल रहा अखण्ड ज्योति दीपक
*अयोध्या धाम के परम् संत प्रज्ञा चक्षु स्वामी अवधेश दास जी महाराज द्वारा तीन जिलों में 9मंदिरों में चल रहा अखण्ड सीताराम संकीर्तन
*तिल्ली के तेल से जगमगाती है अखण्ड ज्योति।
विशेष धार्मिक संवाददाता
सिधौली- सीतापुर।
अयोध्या धाम के परम् संत प्रज्ञा चक्षु स्वामी अवधेश दास जी महाराज द्वारा सीतापुर हरदोई और लखनऊ के 9 मंदिरों में सीताराम संकीर्तन अन्तर्गत 24घण्टे अखण्ड ज्योति दीपक जलता रहता है।

श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली में चल रहे सीताराम नाम संकीर्तन अनुष्ठान के स्थानीय व्यवस्थापक -रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी बताया है कि तिल्ली के तेल से, 24घण्टे अखण्ड ज्योति जलती रहती है जिसमें सूती कलावा की बत्ती पड़ी रहती है जिसमें फूल बनने पर उसे झाड़ कर साफ़ किया जाता है, सावधानी बरतनी पड़ती है कि दीपक बुझने न पाए।
इस अखण्ड ज्योति की कीमत लगभग तीन हजार रुपए की है जो तांबा धातु का बना है और टफल का शीशा है।
श्री सिद्धेश्वर मंदिर सिधौली में 28सितम्बर 23 अनन्त चतुर्दशी तिथि से सेउता विधायक ज्ञान तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष -राजेशशुक्ला, महन्त संतोष दास खाकी, स्वामी प्रकाशानन्द सरस्वती फलाहारी बाबा, महन्त पवन गिरि जी महाराज, स्वामी अवधेश दास जी महाराज के करकमलों से दीपक को जलाया गया था जो आज 308दिन से 24घण्टे अखण्ड रूप से जल रहा है। सीताराम व्यवस्थापक सिधौली ने बताया है कि तिल्ली का तेल और सूती कलावा की बत्ती का प्रयोग किया जाता है। इसी प्रकार सभी 9मंदिरों में अखण्ड ज्योति दीपक 24घण्टे जल रहा है।।
प्रस्तुतकर्ता --रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी विशेष धार्मिक संवाददाता सिधौली--सीतापुर
मो8840346473

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ