राष्ट्रपति महोदया ""महान स्वतंत्रता' दिवस 15 अगस्त' संसद' पर सत्याग्रह करूंगा: पूर्वांचल गांधी

17 जुलाई 2014
 "महामहीम राष्ट्रपति"

"महान स्वतंत्रता' दिवस 15 अगस्त' संसद' पर सत्याग्रह' 
आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर जीएसटी निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स तोडूंगा,मैं चाहता हूं गरीब अमीर एक विद्यालय में पढ़ें' एक चिकित्सालय में दवाई कराएं' एक ही ट्रेन में यात्रा करें'सब कुछ निशुल्क" उसी प्रकार जैसे माननीय के लिए है। सरकार 'क्रिमिनलाइज्ड आर्बिट्रेरी ऑर्डर"तत्काल वापस ले ले,जीवन' एवं मानवता पल-पल मर रही है। महंगाई' ने जीवन सिकोड़ दिया है, यह सरकार के 'आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स' से पैदा हुई है।

महोदया" 
न चाहते हुए भी मुझे यह कहना पड़ रहा है कि किविधायिका कार्यपालिका के सदस्यों एवं पूंजीपतियों ने भारत को बेरोजगारी गरीबी महंगाई नफरत नारी बलात्कार हिंसा अपराध की धरती बना दिया है। सत्ता की भूख मिटाने के लिए सत्ता के शैतानों में युवाओं को बेरोजगार कर उन्हें म्यूट"कर दिया,भारत को मदिरालय की मंडी बना दिया।
सत्य अहिंसा ताकत से कहता हूं कि इस व्यवस्था को तोडूंगा

'महोदया"
मैं पुनःएवं बार-बार निवेदन करता हूं कि संसद पर सत्याग्रह' के लिए मुझे दिवस न किया जाय "आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर जीएसटी समाप्त करें तत्काल। इस पर gst जीवन की हत्या है'अपराध है'। निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स पथकर" स्वतंत्रता के अधिकार की हत्या है इसे तत्काल समाप्त करें या प्रत्येक टोल पर दोनों तरफ एक-एक टोल लेन फ्री कर दें ताकि पैसे के अभाव में कोई कहीं आने जाने की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार से वंचित न रह जाय। gst 16% कर दें भारी गाड़ियों पर टोल टैक्स ₹1 प्रति किमी कर दें। इससे महंगाई मर जाएगी।शिक्षा चिकित्सा रेल संचार 'एक समान'शुल्क रहित'कर दें ताकि 80 करोड़ गरीब एवं 22 करोड़ कुपोषित जिनके पास एक कौड़ी नहीं है 'जीवन की जरूरत"पा सकें।शराब की दुकाने बंद कर दें ताकि नारी बलात्कार एवं दुर्घटना समाप्त हो जाए।

'महोदया' 
मैंने सैकड़ो पत्र/ज्ञापन भेजा.वायसराय इर्विन एवं प्रधानमंत्री रेमजे मैकडॉनल्ड की तरह पत्र /ज्ञापनों का कोई जवाब नहीं? हमारे हिस्से का लोकतंत्र संविधान कहां है पत्रों का जवाब दें 
कर' एवं कीमतों' के जितने आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स हैं उसे तत्काल समाप्त कर दें अन्यथा 'महान स्वतंत्रता दिवस'15 अगस्त संसद पर सत्याग्रह"कर सरकार के 'आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स" उसी प्रकार तोड़गा जैसे गांधी ने अंग्रेजों का नील'एवं नमक'कानून तोड़ा था'
प्रति :--     परम सम्माननीय सर्वोच्च न्यायालय
                मा मानवाधिकार आयोग
           महामहिम उपराष्ट्रपति मा अध्यक्ष लोकसभा
             मा संपादक

डॉ संपूर्णानंद मल्ल             पूर्वांचल गांधी    
सत्यपथ' PS शाहपुर गोरखपुर
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ