" माननीय मुख्यमंत्री जी"
"देवरिया के जिलाधिकारी को यदि तत्काल नहीं हटाया गया तो 18 जुलाई को 11:00 am सुभाष चौक पर सत्याग्रह"
'महोदय'
9 जुलाई को आपको एक पत्र प्रेषित करते हुए निवेदन किया था कि एडवोकेट्स एवं जिला प्रशासन देवरिया के बीच बढ़ते "आक्रोश असंतोष प्रतिरोध को देखते हुए जिलाधिकारी श्री अखंड प्रताप सिंह को वहां से तत्काल हटायें,क्योंकि यही एकमात्र विकल्प भी है। चुकि एडवोकेट्स स्थानांतरित नहीं किए जा सकते इसलिए जिलाधिकारी को ही हटाना है. जिलाधिकारी"पब्लिक सर्वेंट'है, लोग नहीं चाहते तो उनको जबरदस्ती वहां रखने की क्या जरूरत? पत्र आपके संज्ञान में नहीं आया या आपने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की,मुझे कुछ मालूम नहीं। परंतु "जवाबदेहीहीन लोकतंत्र"सूखे पेड़ की तरह है।
'महोदय'
मैं नेता नहीं हूं न इन विधायिकाओं,जिसमें कुछ छोड़कर शेष चोर भ्रष्टाचारी अपराधी बलात्कारी व्यभिचारी नफरती एवं जातीय जहर घोलने वाले बैठते हैं,जाने की इच्छा रखता हूं। मैं सत्याग्रही हूं सत्यपथ मेरा इकलौता मार्ग है। यदि मेरा कोई दूसरा मार्ग होगा तो मैं कैदी जीवन पसंद कर लूंगा। यह वही जिला है जहां "योगी गोरख वन उद्यान" विगत 35 वर्षों में तैयार किया हूं यह न केवल प्रदेश वरन देश का प्रथम "वन उद्यान' है 'योगी गोरख'के नाम पर तैयार है और इसका उद्घाटन 'पूज्य योगी आदित्यनाथ' मा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को करना है। निवेदन पत्र उनको प्रेषित है।
'महोदय'
इतना ही पूछना चाहता हूं देवरिया के जिला अधिकारी को हटाने में देर क्यों हो रही है?इनके न हटने से "न्याय कार्य ठप' है सड़क पर आक्रोश फैला'है। '
देवरिया के जिलाधिकारी को यदि तत्काल नहीं हटाया गया तो 18 जुलाई 11 am देवरिया के सुभाष चौक पर सत्याग्रह प्रारंभ करूंगा जिसकी जिम्मेदारी मा.मुख्यमंत्री जी की होगी.
प्रति : श्रीमान मुख्य सचिव गृह श्रीमान सूचना निदेशक यूपी
श्रीमान आयुक्त गोरखपुर श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवरिया
सम्माननीय बार काउंसिल उत्तर प्रदेश एवं देवरिया
माननीय संपादक''समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया'
डॉ संपूर्णानंद मल्ल 'पूर्वांचल गांधी'
सत्यपथ ps शाहपुर गोरखपुर।
ग्राम -घुड़ीकुंड कला ps बघौचघाट,देवरिया
यहीं गोरख वन उद्यान है
9415418263
0 टिप्पणियाँ