श्री सिद्धेश्वर मंदिर में सीताराम संकीर्तन के 303वें दिवस पर भक्तों के विचार

श्री सिद्धेश्वर मंदिर में सीताराम संकीर्तन के 303वें दिवस पर भक्तों के विचार ।
*कलजुग सम युग नहीं ।
*सीताराम सम संकीर्तन नहीं ।
*नाम जप की महिमा अपरम्पार.।
*श्रावण मास में सीताराम संकीर्तन का बड़ा महत्व।

विशेष धार्मिक संवाददाता
सिधौली, सीतापुर
अयोध्या धाम के परम् संत प्रज्ञा चक्षु स्वामी अवधेश दास जी महाराज द्वारा सीतापुर, हरदोई और लखनऊ में 9मंदिरों पर 14वर्षीय अखणडसीताराम नाम संकीर्तन अनुष्ठान चलाया जा रहा है।
श्री कालिका माता मंदिर जनिगांव हरदोई में नवां साल, श्री कैलाशन मंदिर में साढ़े चार साल, श्री जंगली शिव मंदिर अतरौली में भी 4साल से अधिक समय से अखण्ड संकीर्तन चल रहा है।
श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली में भी 303दिन हो रहे हैं। सीताराम भक्तों के कुछ महत्वपूर्ण विचार साझा किए जा रहे हैं:--
*श्री अनिल कुमार मिश्र अध्यक्ष श्री सिद्धेश्वर राधा कृष्ण मंदिर प्रबंध समिति सिधौलीका कहना है कि कलयुग में इतना सुलभ संकीर्तन है ही नहीं है, सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
*श्रीमती मोहिनी मिश्रा  का विचार है कि सीताराम सम कोई संकीर्तन नहीं, कहने में बहुत सुन्दर लगता है।
*श्रीमती विद्यावती सिंह ढ़ोलक पर बहुत मधुर स्वर में सीताराम संकीर्तन करते हुए खुशी ब्यक्त करती हैं कि मंदिर में सीताराम भगवान मुख से निकल रहा है इससे बड़ा पुण्य कहां मिलेगा।
*श्रीमती माधुरी त्रिपाठी भी नियमित रूप से आकर सीताराम संकीर्तन करते हुए पुण्य फल प्राप्त कर रही हैं, वह बहुत खुशी व्यक्त कर रही हैं।
*श्रीमती लक्ष्मी सोनी धार्मिक महिला हैं समय निकाल कर सीताराम संकीर्तन करते हुए आनन्दित हैं।
*श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, सरोजनी,कु. मुस्कान,कु.एकांशी-नितांशी, श्रीमती कंचन शुक्ल सहित तमाम सीताराम भक्तों का विचार है कि श्री सिद्धेश्वर मंदिर में चल रहा सीताराम नाम संकीर्तन अनुष्ठान बहुत सस्ता, सुलभ और कलजुग में पुण्य फल देने वाला है।       स्थानीय सीताराम व्यवस्थापक रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी का सीताराम भक्तों को संदेश है कि इस समय 
शंकर भगवान का सबसे प्रिय सावन महीना चल रहा है देवाधिदेव महादेव के आराध्य सीताराम भगवान का संकीर्तन करते हुए पुण्य फल प्राप्त होगा ही, साथ ही साथ भोले बाबा का भी आशीर्वाद मिलेगा। सिधौली नगर और आसपास के गांवों की जनता जनार्दन भाग्यशाली है कि ऐसा दुर्लभ संयोग मिला है इसका पुण्य फल प्राप्त करें।
सीताराम कहने, सुनने और देखने सभी का फल एक ही है। आप सभी सादर आमंत्रित हैं आईए श्री सिद्धेश्वर मंदिर सिधौली में सीताराम संकीर्तन करते हुए पुण्य फल प्राप्त करें।
जय जय सीताराम भगवान
जय जय श्री सिद्धेश्वर भगवान
जय जय श्री मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर सिधौली
सभी संत-महात्माऔं की कृपा बनी रहे ।यही मंगल कामना है सिधौली सहित आस-पास के गांवों की जनता जनार्दन और सीताराम भक्तों पर भगवत्कृपा बरसती रहे।
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी सीताराम व्यवस्थापक/महामंत्री श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली सीतापुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ