प्रधानमंत्री जी'सत्य अहिंसा की पूरी ताकत से कहता हूं कि स्वतंत्रता दिवस' संसद' पर सत्याग्रह' करूंगा: पूर्वांचल गांधी

11 am 27 जुलाई 2024 'माननीय प्रधानमंत्री जी'
सत्य अहिंसा की पूरी ताकत से कहता हूं कि स्वतंत्रता दिवस' संसद' पर सत्याग्रह' में आटा चावल दाल तेल चीनी दवा पर जीएसटी एवं निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स तोडूंगा क्योंकि खाने पर जीएसटी एवं निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स जीवन' एवं स्वतंत्रता'की हत्या है। गरीब अमीर के बच्चे एक स्कूल में पढ़ें एक अस्पताल में इलाज कराएं ट्रेन में साथ-साथ यात्र करें निशुल्क',15 अगस्त से पहले ऐसा कानून बना लें। राष्ट्रपति भवन'से PMO तक मैंने सैकड़ो पत्र'ज्ञापन भेजा सत्याग्रह किया' किसी का कोई जवाब नहीं  सत्ता मानो गूंगी' बहरी' अंधी हो.

प्रधानमंत्री जी"संविधान में कहां लिखा है कि आप हमारे पेट पर कर लगाएंगे, हमारी निजी गाड़ियों पर पथकर लगाकर कहीं आने जाने की हमारी स्वतंत्रता छीन लेंगे,शिक्षा चिकित्सा रेल संचार महंगा करेंगे? यह सब 'संविधान की हत्या' है'अपराधिक'कृत्य है 100 करोड़ गरीब कुपोषितों का जीवन पल-पल मर रहा है।और आप सड़क से संसद तक अंधविश्वास'पाखंड'ढोंग फैला रहे हैं फिजूल की बातें कर रहे है,मंदिर मूर्ति कॉरिडोर प्राण प्रतिष्ठा यह सब क्या है?क्या संविधान' विज्ञान' मानवता' न्याय' इसकी अनुमति देता है? नहीं। फिर आपने भगत सिंह गांधी अंबेडकर कलम के इस महान मुल्क के साथ क्या किया है? क्यों किया है?किससे पूछ कर किया है?लगता ही नहीं आप 142 करोड लोगों के प्रधानमंत्री है. सिद्धांत में आप भारत के प्रधानमंत्री हैं परंतु व्यवहार में RSS, BJP के प्रधानमंत्री हैं। जो आप कर रहे हैं क्या इसी के लिए मदन लाल ढींगरा भगत सिंह सुखदेव राजगुरु बिस्मिल अशफाक रोशन राजेंद्र लहरी चंद्रशेखर आजाद उधम सिंह ने फांसी का फंदा पकड़ा था? देश को मदिरा की मंडी बनने से पूर्व क्या आपने कभी विचार किया कि यह महान मुल्क बुद्ध कबीर नानक गोरख सावित्रीबाई विवेकानंद गांधी एपीजे अब्दुल कलाम का है?और इसका क्या परिणाम होगा? भगत सिंह अंबेडकर की प्रतिमा लगाने वाले केजरीवाल ने दिल्ली में यही काम किया। बलात्कार हिंसा दुर्घटना बढ़ने लगी 2014 के चुनाव में जब मैं आपके 'चुनावी कार्यक्रम चाय पर चर्चा"का संचालन गोरखपुर में किया था, तब मैंने इतने बड़े-बड़े सपने सजाए थे जैसे देश भ्रष्टाचार मुक्त होगा 100 दिन में काला धन आ जाएगा कोई बेरोजगार नहीं होगा बेरोजगारी गरीबी भारत से मिट जाएगी महंगाई का नाम' निशान' नहीं होगा भारत स्वदेशी में तब्दील हो जाएगा.अक्टूबर 2014 में आपको मैंने एक पत्र लिखा कि देश का सबसे बड़ा कृषि विश्वविद्यालय मेरे गांव घुड़ीकुंडकाला पथरदेवा देवरिया में सरदार पटेल के नाम पर स्थापित किया जाय। ठहरकर विचार करिए कि आपने विगत 10 वर्षों में क्या किया? एक्सप्रेसवे' नेशनल/इंटरनेशनल एयरपोर्ट' वंदे भारत'जीएसटी'लॉकडाउन कोरोना का टीका' मंदिर' मूर्ति' कॉरिडोर' कार्यपालिका की विलासिता एवं वैभव' 370 समाप्त'तीन तलाक समाप्त' NRC' एक्सेसिव टोल टैक्स'. कभी विचार किया कि 102 करोड़ कंगाल एवं कुपोषितों को इससे क्या मिलेगा? लगभग 40 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार  मिलेगा?

प्रधानमंत्री जी"बेकारी' गरीबी' महंगाई''अपराध'का रूप ले चुकी है। सार्वजनिक संस्थाओं को निजी हाथों में बेचने से भारत बेरोजगारों का मुल्क बन गया 'युवा भारत 'गरीब'एवं म्यूट'हो गया। महंगाई धधकती आग बन गई.आपने मनमानी कर वृद्धि"एवं कीमतें तय की। 545 243 सांसदों एवं 142 करोड लोगों से पूछने या सहमति लेने की जरूरत महसूस नहीं की. 28% जीएसटी भारी ट्रक से एक टोल पर 500 से ₹900 टोल टैक्स खुली एवं बेशर्म लूट है, पढ़ाई दवाई रेल यात्रा किराए में मनमाना वृद्धि की।₹50 का डीजल पेट्रोल cng ₹100/ली'₹300 सिलेंडर 1200 में बेचने लगे।(अब 800)

'प्रधानमंत्री जी''महंगाई अपराध' का अर्थ है 5 किलो अनाज में जीवन की तलाश करने वाले 80 करोड़ कंगाल एवं 22 करोड़ कुपोषितों जिनके पास फूटी कौड़ी नहीं है जीवन की ज़रूरतें उनसे छीन लेना. दाल के अभाव में वह रोटी पानी नमक खा रहा है तेल के अभाव में उसकी तरकारी पानी में बनती है.शिक्षा चिकित्सा रेल इतना महंगा किया कि वे इन जरूरतों से वंचित हो गए है 

'प्रधानमंत्री जी' मैं चाहता हूं कर एवं कीमतों की गुलामी से 102 करोड कंगाल कुपोषण आजाद कर दीजिए तब आजादी के 'प्रथम महासमर"के साक्षी 'लाल किले'पर तिरंगा फहराइये 
आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर gst समाप्त करें निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त कर दें.धनी गरीब एक विद्यालय में साथ-साथ पढ़े'एक अस्पताल में इलाज कराएं 'एक ट्रेन में साथ-साथ यात्रा करें।यानी 'एक समान"शुल्क रहित' शिक्षा चिकित्सा रेल दें।gst अधिकतम 16% एवं भारी गाड़ियों पर टोल टैक्स ₹1प्रति किमी कर दें ताकि महंगाई मर जाय। डीजल पेट्रोल सीएनजी ₹50 ,घरेलू गैस  500/ सिलेंडर एवं गरीबों को गैस फ्री दें.

प्रधानमंत्री जी"जीवन स्वतंत्रता की रक्षा हमारा मौलिक अधिकार है मैं पुनःनिवेदन करता हूं कि खाने पर जीएसटी निजी गाड़ियों पर टोल जीवन 'स्वतंत्रता' की हत्या है' इसे समाप्त कर दें,अन्यथा सत्य अहिंसा की ताकत से स्वतंत्रता दिवस संसद पर सत्याग्रह में कर'एवं कीमतों'में वृद्धि के आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स"उसी प्रकार तोडूंगा जैसे गांधी ने अंग्रेजों का नील' एवं नमक'कानून तोड़ा था। 

Z प्लस सुरक्षा  दें 
 सरकारी संपत्ति बेचने'गरीबी'विषमता'अंधविश्वास पाखंड महंगाई'नफरत'हिंसा बलात्कार'फैलाने में आप Z+एसपीजी NSG आदि सुरक्षित है परंतु जब आपको मैं काला झंडा दिखाना चाहता हूं तब आपकी पुलिस हमारी स्वतंत्रता का हनन करते मुझे बलपूर्वक नजरबंद/ घर में कैद कर देती है।
मेरे एवं मेरे परिवार की Z प्लस एसपीजी सुरक्षा दे ताकि जीवन'स्वतंत्रता'संविधान'मानवता की रक्षा कर सकूं। मुझे सत्याग्रह से रोका गया या मेरे साथ कुछ भी हुआ तो प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री जिम्मेदार होंगे क्योंकि सुरक्षा के लिए मैंने एक दर्जन से अधिक पत्र मा गृहमंत्री को लिखा

प्रति :-- महामहिम राष्ट्रपति
 परम सम्माननीय सर्वोच्च न्यायालय मा मानवाधिकार आयोग
परम आदरणीय अन्ना हजारे 'पिता तुल्य' 

 डॉ संपूर्णानंद मल्ल                 पूर्वांचल गांधी
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ