श्री सिद्धेश्वर मंदिरसिधौली में,सीताराम संकीर्तन भवन का शिलान्यास महामण्डलेश्वर-अभयानन्दसरस्वती के कर कमलों द्वारा सम्पन्न*
- सिधौली -सीतापुर -।
- विश्वप्रसिद्ध नैमिषारण्य परिक्षेत्र में श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली में चल रहे सीताराम नाम संकीर्तन अनुष्ठान का भवन नहीं है इसलिए स्थानीय सीताराम व्यवस्थापक रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी ने सभी के सहयोग से सुंदर सीताराम संकीर्तन भवन बनवाने का निर्णय लिया।
आचार्य पं उत्तम तिवारी, पारसनाथ पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय और शत्रुघ्न तिवारी के मण्डल द्वारा मुख्य यजमान --रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी और धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला शुक्ला द्वारा भूमि,नींव एवं शिला पूजन किया गया तदुपरांत
- श्री श्री 1008महामण्डलेश्वर अभयानंद सरस्वती जी महाराज हरिद्वार/ अध्यक्ष संत समाज उत्तर प्रदेश के करकमलों द्वारा शिलाओं को नींव में रखकर शिलान्यास किया गया।
- इस अवसर पर परमहंस स्वामी प्रकाशानन्द सरस्वती फलाहारी बाबा, चेयरमैन -गंगा राम राजपूत, डॉक्टर पीयूष जायसवाल,गौरक्षा प्रमुख -बच्चेप्रसाद बाजपेई, पूर्व प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र देव शुक्ल, गायत्री परिजन विद्या सागर शुक्ल,, राष्ट्र वादी ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष मन्नूलाल तिवारी, श्री तुलसी मानस कथा सेवा संस्थान मंगलायतन के सचिव हरिकिंकर जी,सोनू माहेश्वरी ,कन्हैयालाल दीक्षित,आर्कीटेक्ट इंजीनियर -जगत शुक्ल,सहित श्री सिद्धेश्वर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों में अनिल कुमार मिश्र अध्यक्ष, अनूप श्रीवास्तव, राम आसरे पाण्डेय, आलोक जायसवाल, आलोक शर्मा, कमलेश कटियार, भगवान बख्शसिंह,, गोविंद चौरसिया, राम लखन शर्मा, जगदेव प्रजापति,हरी, राधे, राम नरेश राजपूत,ज्ञानेशपाल सिधौलीके गणमान्य
- संभ्रांत जनता जनार्दन एवं सीताराम संकीर्तन के भक्तों की उपस्थिति रही।। महामण्डलेश्वर-अभयानन्दसरस्वती जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि कलयुग में नाम जप का बहुत बड़ा महत्व है ऐसे में सीताराम संकीर्तन सभी को पुण्य फल देने वाला महामत्र है।
- मुख्य संकल्पी-रघुबरदयालशुक्लने सीताराम संकीर्तन भवन निर्माण हेतु एक लाख रुपए देने की घोषणा की है।
-
--रघुबरदयाल शुक्ल गुरु जी महामंत्री श्री सिद्धेश्वर राधा कृष्ण मंदिर प्रबंध समिति एवं स्थानीय व्यवस्थापक-सीताराम संकीर्तन सिधौली, सीतापुर।।----------------------------
0 टिप्पणियाँ