"जिओ सहित प्राइवेट संचार कंपनियों जप्त की जाँए"
क्या हमें ऐसे ही लूटा जाता रहेगा?
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त संसद भवन पर सत्याग्रह के दौरान इस अराजकता' एवं मनमानी' को तोड़ दूंगा। भगत सिंह गांधी अंबेडकर के इस महान मुल्क को किसी प्राइवेट के हाथों लूटते अब और अधिक नहीं देख सकता।
'महोदया'
हमें प्राइवेट कंपनियां इस तरीके से लुटती रहेगी और हम कब तक देखते रहेंगे? किसने प्राइवेट लुटेरों को पैदा किया है? क्या भगत सिंह गांधी अंबेडकर ने पैदा किया जिन्होंने हमें समाजवाद स्वराज एवं संविधान दिया। संविधान के "प्रियम बल ऑफ कॉन्स्टिट्यूशन' में,"सोशलिस्ट"शब्द का उल्लेख है। यह भगत सिंह की आत्मा की आवाज थी। यदि जिओ के मालिक मुकेश अंबानी को इस तरीके से जिओ रिचार्ज वृद्धि करने का अधिकार है तो सत्य अहिंसा की ताकत से कहना चाहता हूं कि मुझे जेल में डाल दिया जाए। क्योंकि इसे मैं एक पल भी स्वीकार नहीं कर सकता। अन्यथा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस संसद भवन पर सत्याग्रह के दौरान मनमाना एवं अराजकता तोड़ दूंगा।
'महोदया'
भगत सिंह गांधी अंबेडकर का यह महान मुल्क संविधान से चलता है कानून एवं नियम से चलता है जबकि जिओ के मालिक मुकेश अंबानी ने जिओ का रेट तय करने में 'मनमानी' की है। इस तरीके से जिओ की कीमतों में वृद्धि कर बेगुनाह निर्दोष उपभोक्ताओं को लूटने का यह अधिकार उन्हें किसने दिया?
'महोदया'
किसान जो हमारा जीवन चलता है इसके उत्पादन पर यह महान मुल्क जीवित है की कीमतें ,सरकार तय करती है और उसमें वृद्धि 2%, डेड,,प्रतिशत तीन, प्रतिशत होती है। जिओ ने रिचार्ज की कीमत 25% तक बढ़ा दी? क्या यह देश में संचार सुविधाओं की कीमतें जिओ के मालिक मुकेश अंबानी तय करेंगे?
महोदया'
@सबसे पहले रिलायंस कंपनी एवं उनके मालिक की संपूर्ण संपदा जप्त की जाए क्योंकि उन्होंने संचार के माध्यम से हिंदुस्तान को मुट्ठी में दबाने की कोशिश की है।
@संचार की क्षेत्र में काम कर रही उनकी जिओ कंपनी जप्त की जाए। इसी के साथ संचार में जितनी भी कंपनियां काम कर रही हैं जप्त कर ली जाए। बिना विलंब।
@ पूर्व की भांति दूरसंचार पर VSNL का एकाधिकार हो। सभी प्राइवेट कंपनियों में लगे कर्मचारियों को बीएसएनल में समायोजित किया जाए।700 जिलों में 7 लाख लाइनमैन एवं टेक्निकल स्टाफ नियुक्त किए जाएं।'ऑटो सर्विस'एवं'"सेवा चार्टर"लागू किया जाए जिसमें 'घर बैठे शिकायत दूर करना' एवं "24 घंटे में किसी शिकायत का निस्तारण"लागू हो। सभी नियुक्तियां पेंशन और पीएफ युक्त हो।
'महोदया'
रिलायंस ने जिओ रिचार्ज में इतनी वृद्धि क्यों की है?किस नियम के तहत की है? क्या इसमें कोई 'रेशनलिटी'है? परम सम्माननीय सर्वोच्च न्यायालय के की अधीन गठित किसी कमेटी से इसकी जांच कराई जाए।
कॉपी टू : परम सम्माननीय सर्वोच्च न्यायालय
महामहिम उपराष्ट्रपति मा. स्पीकर लोकसभा मा. मानवाधिकार आयोग, मा मंत्री दूरसंचार
डॉ संपूर्णानंद मल्ल पूर्वांचल गांधी
9515418263
0 टिप्पणियाँ