*जिलाध्यक्ष ने जिला व मण्डल के पदाधिकारियों से किया अमर्यादित ब्यवहार*
भारतीय जनता पार्टी के जिला नेतृत्व के निर्देश पर बुधवार को कसया नगर के गोरखपुर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह हंगामें की भेंट चढ़ गया। मौके पर कोई व्यवस्था न होने के कारण पदाधिकारी और कार्यकर्ता भड़क गए और जमकर बवाल काटा और इस आयोजन का वहिष्कार किया। अंततः मजबूरी में शीर्ष नेताओं द्वारा सम्मान समारोह को स्थगित करना पड़ा।
लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली भारी सफलता और कुशीनगर लोक सभा सीट पर हुई जीत को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यबाद देने और उनका सम्मान करने के लिए कुशीनगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह 11 बजे दिन में आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी श्रीमती शकुंतला चौहान, जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय, सांसद विजय कुमार दुबे, विधायक पी एन पाठक को शामिल होना था। करीब 12 बजे तक अधिकतर मंडल पदाधिकारी मंडल के सभी शक्ति केंद्र प्रमुख शक्ति केंद्र के प्रभारी व मंडल के सभी बुथ अध्यक्ष गण सभी मोर्चों के मण्डल अध्यक्ष एवं मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रिसार्ट में पहुंच गए लेकिन मंच व बैठने की व्यवस्था न होने से सभी लोग असहज हो रहे थे और नाराज होकर जमींन पर बैठ गए। इसी बीच कुशीनगर विधायक श्री पाठक समारोह स्थल पर पहुंचे तो कार्यकर्तओं ने उनसे अव्यवस्था के बारे में जानना चाहा। जिसको लेकर वह अभी समारोह के जिम्मेदारों से मोबाइल से वार्ता कर रहे थे तभी भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने इस अव्यवस्था के बावत उनसे पूछा। जिसपर वह भड़क गए। दूसरी तरफ संगठन के बाहर के कुछ लोग जब कार्यकर्ताओं से उलझे तो कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिलाध्यक्ष ने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया।जिसके बाद कार्यकर्ता इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिए। इसको लेकर नगर में तरह तरह की चर्चाएं चल रही है। हंगामे को देखकर सांसद प्रतिनिधि शशांक दुबे रिसार्ट के बाहर से ही निकल गये।
इस संबंध में पूछे जाने पर जिलाध्यक्ष ने ऐसी किसी घटना से इंकार करते हुए कहा कि किसी कारण बस इस कार्यक्रम को स्थगित किया गया है।
इस दौरान जिला महामंत्री संतोष दत्त राय, अवधेश प्रताप सिंह, नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदम्बा सिंह, सुधीर राव, नीतीश यादव, अमिय कुमार गुप्ता, बलराम यादव, डॉ टीएन राव, अनिल प्रताप राव, दिनेश कुमार जायसवाल, विनोद गुप्ता, रामायण कुशवाहा, राजेश राव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ