महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कालेज शिक्षक व छात्र - छत्राओं ने पौधरोपण कर लिया संरक्षण का संकल्

महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कालेज शिक्षक व छात्र - छत्राओं ने पौधरोपण कर लिया संरक्षण का संकल्* 

 *स्वच्छ वातावरण के लिए करें पौधरोपण:चंद्रभूषण सिंह* 

 *कुशीनगर* ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में चल रहे वृहद पौधरोपण अभियान 2024 के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अवसर पर तहसील क्षेत्र के महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कालेज सखवनिया में शिक्षकों और छात्र - छत्राओं ने पौधरोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में पौधरोपण करते हुए प्रधानाचार्य  चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के खतरे से जन जीवन खतरे में पड़ गया है। खनन व पेड़ों की कटान से यह खतरा और बढ़ गया है। जिससे ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में जीवन के लिए, प्राण वायु ऑक्सीजन के लिए स्वच्छ वातावरण के लिए लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए जागरूक करना होगा तभी हरियाली विकसित होगा और वातावरण मनोरम बनेगा। इस मौके पर एनसीसी कैडेटों ने सहपाठी छात्र - छात्राओं के साथ पौधे हाथ में लेकर नारे लगाए, संरक्षण की शपथ ली और पौधे लगाए। इस दौरान दिवाकर राव, सह एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट बृजेश कुमार सिंह, मु ईशा खां, गोरख प्रसाद यादव, चन्द्र प्रकाश सिंह, मनोज कुमार, पंकज श्रीवास्तव, देव करन सिंह, अभय, प्रकाश, सरोज, नव नाथ दुबे आदि मौजूद रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ