राष्ट्रपति 'महोदया 'हमारा जीवन' एवं हमारी स्वतंत्रता' छीनने वाली सत्ता तोड़ना हमारा मौलिक अधिकार है'.

9 am 26 जुलाई 2024 '
'महामहिम राष्ट्रपति 'महोदया '
 
'हमारा जीवन' एवं हमारी स्वतंत्रता' छीनने वाली सत्ता तोड़ना हमारा मौलिक अधिकार है'.कर"एवं कीमतों में वृद्धि कर नरेंद्र मोदी सरकार हमारा जीवन' हमारी स्वतंत्रता'हमसे छीन ली है। यह क्रूर 'एवं जालिम' सरकार मैं और अधिक नहीं सह सकता स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त संसद पर सत्याग्रह में कर'एवं कीमतों के 'मनमानी आदेश'तो तोडूंगा ही महंगाई' की आग लगने वाली क्रूर''ज़ालिम 'हुकूमत नहीं चलने दूंगा। सरकारी लुटेरे'अपराधियों' से मेरे एवं मेरे परिवार की Z+ सुरक्षा की जाय।

"महोदया"  पुनःनिवेदन 
मैं इतना ही निवेदन करता हूं कि आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर gst एवं निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त कर दें.धनी गरीब एक विद्यालय में साथ-साथ पढ़े'एक अस्पताल में इलाज कराएंगे 'एक ट्रेन में साथ-साथ यात्रा करें। 28% जीएसटी एवं भारी गाड़ियों टोल पर 500 से 900 टोल टैक्स "खुली एवं बेशर्म लूट है' इसको क्रमशः 16% एवं ₹1प्रति किमी कर दें ताकि महंगाई मर जाय। डीजल पेट्रोल सीएनजी ₹50 प्रति लीटर, घरेलू गैस  500/ सिलेंडर एवं गरीबों को गैस फ्री दें.

@पत्र लिखते' ज्ञापन देते'सत्याग्रह'करते'भोकते थक गया परंतु आपने"पेट''पथ'पढ़ाई'दवाई'रेल'पर कर'समाप्त नहीं की। क्रूर'आपराधिक'कर' एवं कीमतें'समाप्त करने में देर क्यों ? लोग कर'एवं कीमतों'के बोझ से कराह'रहे हैं कुपोषित हो रहे हैं विकलांग हो रहे हैं और आप अंधे' गूंगे' बहरे' बने हुए है। यह 'साहित्यकार का उपन्यास'नहीं वरन 'इतिहासकार का सच है जो 'जस का तस"रख दिया गया है।
@ प्रधानमंत्री'पहले कर"एवं कीमतों"की गुलामी से भारत आजाद करें तब 15 अगस्त को तिरंगा फहराये।
@ कर' एवं कीमतें' PM के आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स'है,क्योंकि 545 एवं 243 सांसदों की सहमति नही है 
@ पुनःनिवेदन करता हूं कि जीवन'स्वतंत्रता'मानवता' छीनने वाले आदेश वापस ले,अन्यथा 'स्वतंत्रता दिवस' 15 अगस्त' संसद' पर सत्याग्रह' के दौरान इसे उसी ढंग से तोडूंगा जैसे गांधी ने अंग्रेजों का नील' एवं नमक' कानून तोड़ा था। कर'एवं कीमतों में वृद्धि कर महंगाई की आग लगने वाली सत्ता नहीं चलने दूंगा।

प्रति :-- महामहिम राष्ट्रपति
 परम सम्माननीय सर्वोच्च न्यायालय
 मा मानवाधिकार आयोग
डॉ संपूर्णानंद मल्ल             पूर्वांचल गांधी
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ