जिलाधिकारी ने निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों /कर्मचारियों को दिया प्रशस्ति पत्र

कुशीनगर* 
18वीं लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 का जनपद कुशीनगर में दिनांक 04.06.2024 को सकुशल समापन होने के पश्चात जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने  निर्वाचन  में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र के महापर्व में जनपद कुशीनगर के 22000 से अधिक अधिकारी / कार्मिकों और 15 लाख मतदाताओं ने अपनी भागीदारी निभाई। लोकतंत्र के महापर्व की सफलता में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और ईमानदारी प्रशंसनीय रहा है। 
इस समन्वित प्रयास के दौरान हमने न केवल मतदान पार्टी प्रस्थान व मतगणना के दिन प्रतिकूल मौसमी प्रभाव के बावजूद सकुशल कर्तव्य का सम्पादन किया, अपितु चुनाव को सुलभ बनाने के लिए नवाचार प्रयोग यथा बूथ पर पेयजल, छाया इत्यादि की व्यवस्था स्थापित कराना, सुविधा किट तथा वोटर साथियों के सहयोग से हमारे प्रयासों की व्यापक रूप से सराहना हुई। आप द्वारा कार्मिकों/अधिकारियों के व्यवस्थित प्रबंधन, अनुशासन स्थापित करने तथा चुनाव के प्रत्येक चरण में सभी से समन्वय स्थापित करते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण एवं मापदण्ड के अनुरूप सफल बनाने हेतु आपका आभार व्यक्त करना है। मै रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुशीनगर के रूप में आपके समर्थन, अथक प्रयास एवं सहयोग के लिए आपका एवं आपकी टीम का आभार व्यक्त करने के साथ सबके उज्जवल भविष्य की कामना भी करता हु। 

उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद जफर, समस्त विधानसभावार सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के साथ साथ जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी राहुल कुमार तथा समस्त नोडल अधिकारी , निर्वाचन कार्यालय के भीम सिंह, सैयद कमाल रिजवी, शशि मधेसिया, मकसूद अहमद सहित कुल 53 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ