एक व्यवसायी ने अपने गन्ने के खेत में मिले नवजात हिरण को किया वन विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द

एक व्यवसायी ने अपने गन्ने के खेत में मिले नवजात हिरण को किया वन विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द* 

 कुशीनगर* ।
जनपद के कसया तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा अहिरौली राजा निवासी हरेन्द्र शर्मा जो एक कुशल व्यवसायी के साथ साथ एक प्रशिक्षित किसान भी हैं।उनको लोकसभा के मतदान के दिन अपने गन्ने के खेत में गुड़ाई करते समय अचेत अवस्था में एक नवजात जानवर मिला जिसको वो घर लाये औऱ उसका पालन पोषण करने लगे बाद में उसके लक्षण से वो जाने की वो हिरण का शावक है तो उन्होंने बन बिभाग के अधिकारियों को मोबाइल से इसकी सूचना देकर उन्हें अपने घर बुलाकर उस शावक हिरण को उनको  सुपुर्द कर दिया।इस सराहनीय कार्य को लेकर ग्रामसभा सहित क्षेत्र में उनकी प्रसंसा हो रही है।

 उस शावक को लेने आये वनविभाग के फारेस्टर अनिल कुमार व फारेस्ट गार्ड ने बताया कि यह जंगली हिरण का शावक है इसको बचाकर इन्होंने सराहनीय कार्य किया है, इसे गोरखपुर चिड़ियाघर में रखा जाएगा।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ