देवाधिदेव सिद्धेश्वर महादेव धाम में भोले भक्तों के जन सैलाव ने दिन भर शिवार्चन किया

देवाधिदेव सिद्धेश्वर महादेव धाम में भोले भक्तों के जन सैलाव ने दिन भर शिवार्चन किया।

सिधौली सीतापुर
श्रावण मास के पहले सोमवार को पौराणिक धार्मिक और दर्शनीय श्री सिद्धेश्वर मंदिर में प्रातः 4बजे से श्रृद्धालुओं का जन समूह आता रहा।दूध, गंगा जल, जल और बेलपत्र, धतूरा भांग और फूलों से पूजन अर्चन किया।
मंदिर परिसर में महिला और पुरुष भक्तों की अलग-अलग लम्बी लाईनें दिन भर लगी रही।।
पुलिस बल में महिला और पुरुष आरक्षी सहित उपनिरीक्षक ने भक्तों को आराम से दर्शन करने को कहा।
नगर के धार्मिक श्रृद्धालु मुन्ना लाल जायसवाल की राम चरित मानस पाठ और 299वां सीताराम संकीर्तन श्री चन्द्र किशोर पाण्डेय संवाददाता दैनिक जागरण सिधौलीका चल रहा है।
दर्शन पूजन देर सायं तक चलता रहा जो 8बजे आरती पश्चात प्रसाद वितरण के बाद सम्पन्न हुआ।
मंदिर कमेटी द्वारा श्री सिद्धेश्वर मंदिर की फूलों से विशेष सजावट की गई। सोमवार की पूर्व संध्या से भव्य लाईटिंग की सजावट मन लुभावनी रही।।
सायं की आरती में अनिल कुमार मिश्र अध्यक्ष, राम आसरे पाण्डेय आडिटर, महामंत्री रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी, कमलेश कुमार कटियार, आलोक जायसवाल, गोविंद चौरसिया, भगवान बख्शसिंह, सहित जनता जनार्दन और भोले भक्तों की उपस्थिति रही।
ज्ञातव्य हो कि सात दशकों के बाद श्रावण मास में पांच सोमवार --22जुलाई, 29जुलाई, 5अगस्त, 12अगस्त और 19अगस्त को रक्षाबंधन श्रावणी पूर्णिमा के साथ समापन है।
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी सीताराम व्यवस्थापक/संवाददाता सिधौली--सीतापुर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ