केन्द्रीय बजट समाज के प्रत्येक वर्ग को मजबूत करने में करेगा कार्य - राज्य मंत्री

केन्द्रीय बजट समाज के प्रत्येक वर्ग को मजबूत करने में करेगा कार्य - राज्य मंत्री 

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 
राम राज्य के संकल्प को साकार करने वाला है बजट 
प्रतापगढ़। केन्द्रीय बजट 2047 तक भारत को विकसित करने वाला बजट है। यह बजट समाज के प्रत्येक वर्ग को मजबूत करने में काम करेगा। इस बजट के जरिए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की एक मजबूत नींव रखने का काम किया गया है। घोषित बजट में उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक अंश मिला है। उक्त बातें रविवार को ग्राम विकास अफीम कोठी के कांफ्रेंस  लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने कहा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग को उभारने के लिए 2.44 लाख करोड़ का आवंटन किया है,जो राज्य की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी का भ्रम फैला रही विपक्षी पार्टियों के लिए यह बजटझ उन्हें मुद्दा विहीन बनाने का काम करेगा। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश को 20 लाख इकाइयों को जीवन दान मिलेगा व 22 लाख नये उद्यमी तैयार होंगे ‌। शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार की ओर से एक हजार आईटीआई को हब और स्कोप व्यवस्था में अपग्रेड करने की घोषणा में उत्तर प्रदेश के लगभग एक सौ आईटीआई कालेज अपग्रेड होने की उम्मीद है। इससे 3.5 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने बताया कि बजट में ग्रामीण सड़कों पर खास ध्यान दिया गया है। उत्तर प्रदेश को दस नये राष्ट्रीय राजमार्ग मिलेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की दो हजार नई सड़कों का निर्माण होगा। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवेलपमेन्ट के लिए 19,848 करोड़ रुपए दिए गये है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो से तीन नये इंडस्ट्रियल पार्क बनने की उम्मीद है। इस दौरान राज्य मंत्री ने इस बजट के माध्यम से पीएम आवास योजना, मुफ्त राशन योजना, टैक्स, वित्तीय सहायता व सरकारी योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि वित्त मंत्री द्वारा घोषित यह बजट गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए समर्पित है जो रामराज्य के संकल्प को साकार करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के अपने बजट भाषण में घोषणा की कि मुद्रा योजना के तहत उधार लेने की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी, जो वर्तमान सीमा से दोगुनी है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अगले पांच वर्षों में शीर्ष 500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से एक नई पहल का अनावरण किया। मंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री  ने 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया, उसमें आर्थिक विकास को गति देने और अवसर पैदा करने की प्रमुख प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। नौ प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में कृषि, रोजगार और कौशल, समावेशी मानव संसाधन विकास, सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, नवाचार, अनुसंधान और विकास और अगली पीढ़ी के सुधार शामिल हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व भाजपा अध्यक्ष हरिओम मिश्र, विधायक जीतलाल वर्मा,जिला प्रवक्ता राघवेन्द्र नाथ शुक्ल, राजेश सिंह, सहित आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ