फ्रॉड कॉल कर झांसा देने वाले व्यक्तियों पर दर्ज हुई एफआईआर

फ्रॉड कॉल कर झांसा देने वाले व्यक्तियों पर दर्ज हुई एफआईआर*

*शिकायतकर्ता की शिकायत का डीएम ने लिया तत्काल संज्ञान, बीएसए और एस०एच० ओ० को दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश!*

*सतर्क रहें, बने समझदार, रहें सावधान:- डीएम*

 *कुशीनगर* 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.राम जियावन मौर्य से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जिवन राय पुत्र आदालत राय ग्राम मुरीला हरपुर बुढवा टोला थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर का निवासी ने अपने लड़के गोपाल आर०टी०ई० (बेसिक शिक्षा अभियान पोर्टल पर ऑनलाइन फार्म भरा था, प्रार्थी के लड़के के एडमिशन के लिये दिनांक 24.07.2024 को समय करीब 04.48 बजे शाम को एक मो0नं0 से फोन आया कि हम लोग जिले से बोल रहे हैं आपके लड़के के एडमीशन के लिए फार्म व लड़के की आईडी प्रूफ लेकर आईये जब मैं जिले पर आकर आज दिनांक 25.07.2024 को फोन किया तो मुझे C.S.C. ( कामन सर्विस सेन्टर) धर्मपुर खुर्द थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर बुलाया गया। वहाँ पर काम करने वाले 1. सुनील कुमार पुत्र चन्द्रशेखर सा० भगवानपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी 2. सत्येन्द्र कुमार पुत्र शारदा प्रसाद सा० साड़ी बुजुर्ग थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर द्वारा फ्राड करके मुझे झाँसा में लेकर मुझसे मेरे लड़के का आईडी प्रूफ माँगा गया तथा 2000 रुपये माँगे और कहे कि एडमीसन फार्म लेकर जाईए।  शंका होने पर शिकायतकर्ता ने उनको पैसा नहीं दिया और *इसकी शिकायत जिलाधिकारी से किया। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया  दूरभाष पर फ्रॉड करने वालों व्यक्तियों से शिकायतकर्ता के बड़े भाई बन कर बात की और उसे पैसे देने हेतु बुलाया एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित एसएचओ को संयुक्त रूप से टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए*। निर्देश के क्रम में फ्राड करने वाले व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया गया है। सुसंगत धाराओ मे वाद पंजीकृत कर लिया गया है। 
     जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि किसी भी फ्रॉड कॉल करने वालों पर विश्वास कतई ना करें। इससे आपकी धन की हानि भी हो सकती है। 
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ