चोरी,छल-कपट, बेईमानी के धन से यज्ञ, पूजन, धर्म कार्य में फल नहीं मिल सकता है -नारायणस्वामी

चोरी,छल-कपट, बेईमानी के धन से यज्ञ, पूजन, धर्म कार्य में फल नहीं मिल सकता है -नारायणस्वामी
शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली सीतापुर
श्री सिद्धेश्वर रूद्रमहायज्ञ एवं भक्ति ज्ञान संत सम्मेलन में दण्डीस्वामी1008नारायण स्वामी जी महाराज ने कहा कि छल-कपट, चोरी और बेईमानी के धन से पुण्य फल प्राप्त नहीं होता है।
पांच स्थानों और मामलों में झूठ बोलना जायज है इसमें झूठ बोलने से कोई पाप नहीं लगता है।
अयोध्या धाम से पधारे महंत दामोदर दास जीखाकी महाराज ने रामचरित मानस की बातों को अंगीकार कर उनके पदचिन्हों पर चलकर जीवन को धन्य करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर श्री मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर पड़ाव सिधौली के महंत पवन गिरि जी महाराज, कार्यक्रम आयोजक स्वामी प्रकाशानन्द सरस्वती फलाहारी बाबा,पं राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी गुरु जी, आदि सन्त महात्माओं की उपस्थिति रही।
अंत में शनिदेव महाराज की आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
कल 17जुलाई बुधवार को महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती जी महाराज हरिद्वार का आगमन है।
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी सीताराम व्यवस्थापक/संवाददाता शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली सीतापुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ