सांसद, विधायकगण, मंडलायुक्त व अपर आयुक्त सहित डीएम, सीडीओ ने किया पौधरोपण

सांसद, विधायकगण, मंडलायुक्त  व अपर आयुक्त सहित डीएम, सीडीओ ने किया पौधरोपण*

  *सांसों और वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना तक नहीं की जा सकती है, पेड़ अवश्य लगाएं:-सांसद विजय दुबे*

मियावाकी पद्धति से कुश वन, मित्र वन, आद्रभूमि वन , आयुष व औषधि वन विकसित के डीएम ने दिए निर्देश!*

*आइए हम सब मिलकर कुशीनगर को हरा भरा बनाएं एवं एक -एक पेड़ अवश्य लगाएं :-डीएम*

आम जनमानस से एक पेड़ लगाने व बच्चे की भांति सुरक्षित एवं संवर्धित करने की डीएम ने की अपील*
 
कुशीनगर* 
 वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम अन्तर्गत नगर पंचायत-मथौली के अन्तर्गत सिरसिया वार्ड नं0 6 महाराणा प्रताप नगर में मनरेगा पार्क के पीछे अन्त्येष्ठी स्थल के पास आज वृक्षारोपण का कार्य जिला प्रशासन, वन विभाग समाजिक वानिकी प्रभाग एवं नगर पंचायत के संयुक्त तत्वाधान से कराया गया एवं राजा कुश के नाम पर कुश वन मियावाकी पद्धति से स्थापित किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद कुशीनगर विजय दुबे,  विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, रामकोला विनय गौड़ , हाटा मोहन वर्मा, एमएलसी रतनपाल सिंह, जनपद के नोडल अधिकारी आयुक्त गोरखपुर मण्डल अनिल ढींगरा एवं अपर आयुक्त कुंवर बहादुर सिंह को एक एक पौध भेंट कर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा , मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा किया गया। साथ में नगर पंचायत मथौली अध्यक्ष नवरंग सिंह द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत व सम्मानित किया गया। 

सांसद ने कहा कि सांसों और वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना तक नहीं की जा सकती है। पेड़ जीवन पर्यंत जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते रहता है। पहले इतना तापमान नहीं बढ़ता था गर्मी कम पड़ती थी, लेकिन आज ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। वृक्षों के महत्व को गंभीरता से हमें लेने की आवश्यकता है। वातावरण को संतुलित करने के लिए, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षों की महत्ता बहुत अधिक है। 10 वर्षों के कार्यकाल में यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में सभी विभागों के द्वारा निरंतर वृक्षारोपण अभियान प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत पौधरोपण किया जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाएं इसके लिए हम सब पौधारोपण करें तथा यह संकल्प ले की उसके विकसित होने तक उसे संरक्षित भी करेंगे।

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री यूपी बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि एक पेड़ का महत्व हमारे जीवन में इतना अधिक है इसे समझने की हम सबको आवश्यकता है।  इसकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है ।आप सभी लोग एक पेड़ अवश्य लगाएं तथा उसकी सुरक्षा भी वृद्धि होने तक अवश्य करें।

 भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहां की पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लगाएं। यह एक सामाजिक अभियान है जो आप सबके सहयोग से ही संभव है। आप सभी लोग एक पेड़ लगाते हुए उसे सोशल मीडिया पर प्रचारित व प्रसारित करें , उसका संरक्षण एवं संवर्धन भी करें ताकि भविष्य में वही पेड़ हमारा संरक्षण कर सके।

   मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने कहा कि जनपद कुशीनगर में *एक पेड़ मां के नाम* अभियान के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत पौधरोपण किया जाएगा तथा जियो टैगिंग भी की जाएगी। एक पेड़ मां के नाम थीम पर आधारित मंडल के समस्त जनपदों में स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ पर्यावरण सृजित करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया जा रहा है,  लोगों को पेड़ों की महत्ता के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील की बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाए और इस प्रकृति के उपहार रूपी पेड़ों को अवश्य लगाएं।

 जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि मानवता की रक्षा के लिए,  ग्लोबल वार्मिंग के हानिकारक प्रभावों को कम करने के लिए, प्रकृति को हरा भरा रखने, पर्यावरण को संतुलित रखने हेतु पेड़ों का महत्व बहुत है। यह वह विश्वविख्यात धरती है जिसका इतिहास महात्मा बुद्ध और राजा कुश के सारगर्भित पन्नो से भरा पड़ा है इसका ऐतिहासिक व पौराणिक महत्त्व है ।राजा कुश के नाम पर आज यहां कुश वन की स्थापना की जा रही है ताकि आने वाली पीढ़ी अपने इतिहास को जाने और नि:रोग रहकर आगे बढ़े , स्वस्थ व्यक्ति की स्वास्थ्य की रक्षा करना भी हमारा लक्ष्य है। पृथ्वी व प्रकृति को संरक्षित व संवर्धित करने के उद्देश्य से आप सभी आम जनमानस से अपील है कि एक एक पेड़ वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत लगाएं तथा इसका बच्चे की भांति संरक्षण व संवर्धन भी करें। सभी विकास खंड में पांच पांच ग्राम को चयनित करते हुए अपने पूर्वजों की याद में उनकी स्मृति में स्मृति वन का निर्माण कराया जा रहा है। आप सभी लोगों से अपील है कि अपने पूर्वजों की स्मृति में पेड़ लगाए और स्मृति वन का निर्माण करें । आज जो पेड़ लगाए जा रहे हैं उनकी जियो टैगिंग भी की जाएगी तथा 3 महीने बाद फिर से उनका फोटो मंगाया जाएगा अगर कोई पौधा खराब होता है तो उसे रिप्लेस कर नया पौधा लगाया जाएगा। 
प्रभागीय अधिकारी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र विकल्प है। यह महत्वपूर्ण अभियान आप लोगों के सहयोग से ही संभव है , अतः *एक पेड़ मां के नाम अभियान*  के अंतर्गत घर के आगे अवश्य लगाएं तथा उसे विकसित होने तक सुरक्षा भी प्रदान करें। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार सामाजिक वानिकी प्रभाग वन विभाग द्वारा कुश वन के साथ-साथ मित्र वन, स्मृति वन,  आर्द्र भूमि वन, रक्षा वन,  आयुष व औषधीय वन  तैयार कराये जा रहे हैं। वन विभाग द्वार अकेले 10,76,152 तथा लगभग 28 लाख से अधिक अन्य विभाग द्वारा पौधरोपण इस वर्ष कराया जा रहा है। इस प्रकार कुल लक्ष्य के अनुरूप 39,12,591 पौध रोपण इस वर्ष सभी विभागों द्वारा कराया जाएगा।

इस अवसर पर एमएलसी रतन पाल सिंह, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडे, विधायक हाटा मोहन वर्मा, विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौड़, उपाध्यक्ष बीज विकास निगम राजेश्वर सिंह, मंडलायुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा, अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल कुंवर बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, जॉइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, प्रभागीय वन अधिकारी वरुण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय , परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, डी सी मनरेगा राकेश, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र प्रसाद, नगर पंचायत मथौली अध्यक्ष नौरंग सिंह, वन विभाग एवं नगर पंचायत अधिकारी/ कार्मिक स्काउट गाइड, एनसीसी के छात्र छात्राएं सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं , आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ