गांधी भगत सिंह अंबेडकर के इस महान मुल्क को बचाइए' बहुत देर हो रही है....

14 जुलाई 2024
" महामहिमा राष्ट्रपति महोदया "   

'गांधी भगत सिंह अंबेडकर के इस महान मुल्क को बचाइए' बहुत देर हो रही है बेरोजगारी गरीबी महंगाई इस महान मुल्क को घुन की तरह खा रहे हैं।

'महोदया '
 इसे लागू करें। तत्काल लागू करें
@आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी पर जीएसटी एवं निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त करें 
@ शिक्षा चिकित्सा रेल संचार एक समान' एवं शुल्क रहित करें .@ मदिरालय बंद कर दी जॉय @ मंदिरों मस्जिदों को विद्यालय चिकित्सालय में बदल दिया जाए @ डीजल पेट्रोल सीएनजी ₹50 प्रति लीटर गैस सिलेंडर ₹500 प्रति एवं गरीबों को फ्री गैस दें @प्राइवेट संपत्ति एवं बेची गई सरकारी कंपनियां जप्त कर ली जाए @ प्रत्येक जिले में एक कृषि आधारित उद्योग एवं डेयरी उद्योग स्थापित करें @स्त्रियों को स्नातक तक अनिवार्य शिक्षा का कानून बना दें 
@कृषि भूमि बराबर वितरित कर दी जाए@ विधायिका की सदस्यता एक बार चुनाव लड़ने के अधिकतम तीन अवसर का कानून बनाएं। बस इतना ही तो करना है। इसमें नीचे के पांच लागू करने में थोड़ा समय लग सकता है बाकी जीवन' स्वतंत्रता' छीनने वाले आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स रद्द कर देना है, कार्यपालिका ने मनमाना' लागू किया है 

'महोदया'
इतना करते ही बेरोजगारी गरीबी महंगाई मर जाएगी भारत समृद्धि एवं शक्तिशाली देश बन जाएगा। अंधविश्वास पाखंड ढोंग यूं ही मर जाएंगे।

स्वतंत्रता दिवस' 15 अगस्त' संसद 'पर सत्याग्रह' में सभी आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स तोडूंगा उसी प्रकार जैसे गांधी ने अंग्रेजों का नमक कानून तोड़ा था
प्रति:-- परम सम्माननीय सर्वोच्च न्यायालय 
 माननीय मानवाधिकार आयोग

 पूर्वांचल गांधी
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ