"श्रीमान जिलाधिकारी"
कुशीनगर
'सत्यपथ इकलौता मार्ग है जिस पर मैं चलता हूं'
27 वर्षों से लंबित वसीयत का निस्तारण कराएं, सत्याग्रह के लिए विवश न करें'
'महोदय"
माननीय मुख्यमंत्री जी"को लिखे पत्र दिनांक 28 जून जिसकी कॉपी आपको भी प्रेषित किया था,निवेदन किया था कि तहसील हाटा कुशीनगर में 27 मिनट में निस्तारित होने वाली एक वसीयत 27 वर्षों से लंबित है,उसे निस्तारित कर दी जाए। रुद्रपुर देवरिया की घटना की तरह यहाँ भी कुछ घटित न हो मैंने ध्यान आकर्षित किया था। माननीय राजस्व मंत्री जी ने भी तहसीलों में लंबित भू राजस्व मामलों पर कुशीनगर आगमन के दौरान असंतोष एवं आपत्ति व्यक्त की थी.( प्रेस वार्ता में )
"महोदय'
पत्र लिखे 15 दिन हो गए परंतु जिला प्रशासन के पास आधे घंटे का वक्त नहीं कि वसीयत दर्ज करे?आखिर क्या दिक्कत है क्या परेशानी है?राजस्व 'कार्यप्रणाली निकम्मी'लापरवाह'
पुन: निवेदन करता हूं कि वसीयत तत्काल दर्ज कराएं सत्याग्रह के लिए विवश न करें
कृत कार्रवाई से मुझे भी अवगत कराएं।
प्रति:--माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान प्रमुख सचिव गृह
श्रीमान आयुक्त गोरखपुर
'पूर्वांचल गांधी'
9415418263
0 टिप्पणियाँ